हमें संपर्क करें -Email-newslkr.com@gmail.com or +919431468061
LAKHISARAI BREAKING NEWS .
.
LAKHISARAI ADVERTISEMENT@ सूचना@विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9431468061 -- .
.

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012

"खबर आपके नजर तक ....और माल मेरे जेब में "ठगी का नया धंधा खोजा है गढ़िवाला बाबु साहेब



भाई लोग आज वेलेंटाइन डे है ......प्यार वाला दिन .....सुबह से एक ही मैसेज मार्केट में घूम रहा है .....कभी आपके वाली के पास तो कभी दुसरे वाली के पास .....मैसेज मैसेज सब लबबर्ड खेल रहा है ....आप भी मजा लीजिये ....लेकिन हो जाइये  hosiyar काहे की इ मैसेज से आज कल लखीसराय में ठगी और वसूली का धंधा जोरों पर है .........................पढ़िए नीचे सब समझ जाइएगा.....
कहा गया है बंधू ....की ठग कभी भूखे नहीं मरता .....और वो भी जब ठगी करने वाला पत्रकारिता के पेशे से हो तो फिर तीसमारखां  से कम क्या होगा  ....पत्रकारों पर दलाली का आरोप लखीसराय में ऐसा ही है जैसे किसी  शादी शुदा गावं वाली लड़की के माथे पर दूल्हा का सिंदूर ...दुरे  से ही भक भक झलक जाता है .....खैर दलाली तक तो मामला था ही अब कुछ पत्रकार  भाई लोग पब्लिक को चूतिया बनाने का नायब तरीका ढूंढ़ निकाला है.....नए तरीके को नाम दिया गया है "खबर आपके नजर तक ....और माल मेरे जेब में "... चलिए पब्लिक की हैसियत से ही हम आप को मिडिया के इस  नए रूप से रूबरू करवाते है....जिले में इन दिनों पत्रकारों का एक गिरोह उभरा है .....जो एसएम्एस के माध्यम से आप के पास खबर पहुचाने के काम में लगा है .....इस गिरोह का मास्टर माइंड लखीसराय के गढ़ी गावं का एक बाबु साहेब है जो अपने ही गोतिया के मर्डर केस में आरोपी बनने के बाद पहले तो चार साल तक गायब रहा और फिर कुछ महीनो जेल में काटने के बाद फिलहाल बेल पर बाहर है ......जेल से निकलने के बाद बाबू साहेब ने इस नए मिडिया का इजाद किया है ......एसएम्एस मिडिया .....टीम में बसूली के लिए एक रिपोर्टर नियुक्त किया है जिसके बारे में खबर है की वो फर्जी आवासीय और दुसरे प्रमाण पत्र बनवाता है ....उसके फर्जी वारे का अड्डा सूरजगढ़ा ब्लोक के आस पास किसी दुकान में लगाया गया है... जहा सुरज्गढ़ा के बी डी ओ दो बार छपेमारी कर चुके है ....इस रैकेट को संचालित कुछ इस अंदाज में किया जा रहा है की  ...आप के जेब में पड़ा मोबाईल अचानक टीइ इ इ  या पि इ इ   करेगा ......आप जैसे ही जेब से मोबाइल निकालिएगा की आपके स्क्रीन पर  TD -ONLINE  या LM - INSHAI TV के नाम से मैसेज प्रकट होगा ....उस मैसेज में लखीसराय की कोई खबर होगी और नीचे रिपोर्टर का नाम लिखा होगा ....कायदे से इस तरह के एसएम्एस के जरिये खबर बाटना अपराध की श्रेणी में आता है ...टीआरआई के निर्देशों के मुताबिक इस माध्यम से जानकारी खबर के रूप में नहीं दी जा सकती है .....लेकिन छोटे छोटे जगहों पर इस तरफ ध्यान कौन देता है....ठग भाई लोगों  के दुकानदारी का बस यही राज  है कोई समझे नहीं कोई जाने नहीं  ....इस तरह के एसएम्एस के लिए भाई लोग बल्क एसएम्एस की सेवा देने वाली कंपनियों से 1000 /- रूपये में 10000 एस एम् एस वाला पैक खरीद कर दो तीन सौ लोगों को एक बार मैसेज भेज देता है फिर ...गावं या कसबे के मुखिया और आगंबारी की सेविका और सहायका से  विज्ञापन के नाम पर हजारों की कमाई करता है .....खुद अबैध तरीके से चला रहे ख़बरों के इस कारोबार में शामिल ये गिरोह ....विज्ञापन नहीं देने पर मैसेज से खबर छापने की धमकी तक दे देता है....हलाकि इस मामले को लेकर कोई थाने में शिकायत कर दे  तो भाई लोगों की बाटी जल जाएगी ...लेकिन सीधे साधे लोगों को ये भी एक तरह का न्यूज़ वाला चीज लगता है इस लिए डर जाते है ... ......तो बंधू जाली नोट के लिए बदनाम इस जिले को अबकी ठगी के लिए बदनाम करने की हरकत पत्रकार साहब लोग कर रहे है.....मेरे ये शब्द अगर आप को चुभ रहे हैं तो में अपने इस पोस्ट को सफल मानता हूँ ....वरना पकडिये इस गिरोह के सदस्यों को और पूछिये की भैया ठगी तुम कर रहे हो  और बदनाम हम लोग हो रहे हैं....बंद करो ये ठगी का धंधा......वरना ठीक कर देवेंगे ....................................जय हो वेलेंटाइन बाबा की..............