मैट्रिक परीक्षा प्रथम दिन हुआ संपन्न,कदाचार के आरोप में हुये 11 निष्कासित
लखीसरायः मैट्रिक परीक्षा आरंभ होने के साथ ही प्रथम दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा में जिले के विभिन्न केन्द्रों से कदाचार के आरोप में परीक्षार्थियों कांे निष्कासित किया जाना शुरू हो गया। शहर में कुल 22 केन्द्रो पर आयोजित हो रही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2012 में जिले भर के 15572 परीक्षार्थियों में सें 14447 ने हिस्सा लिया।जबकि 148 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को षांतिपूर्वक एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी हृदयनारायण झा,पुलिस अधीक्षक चैरसिया चन्द्रषेखर आजाद,अनुमंडलाधिकारी विनय कुमार राय,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजवंष सिंह,जिला षिक्षा पदाधिकारी रामजी प्रसाद समेत विभिन्न अधिकारी केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में मध्य विद्यालय हसनपुर केन्द्र से दो,केएसएस महाविद्यालय से तीन,पुरानी बाजार उच्च विद्यालय एवं बालिका विद्यापीठ निचला तल से एक-एकतथा डीएवी पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केन्द्र से दो तथा नगर भवन से भी दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं षांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी केन्द्रों पर कड़ी चैकसी के साथ तैनात दिखे।
लखीसराय के ताज़ा अखबारी ख़बरों के लिए कृपया "लखीसराय समाचार" पेज पर जाएँ
![]() |
परीक्षा का निरीक्षण करते एसडीओ एवं एसडीपीओ |
लखीसराय के ताज़ा अखबारी ख़बरों के लिए कृपया "लखीसराय समाचार" पेज पर जाएँ