हमें संपर्क करें -Email-newslkr.com@gmail.com or +919431468061
LAKHISARAI BREAKING NEWS .
.
LAKHISARAI ADVERTISEMENT@ सूचना@विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9431468061 -- .
.

रविवार, 26 फ़रवरी 2012

होली की तैयारी के लिए विधायक जी बकरा बाँट रहे हैं क्या.................?

विधायक जी आज लखीसराय में बकरा बाँट रहे हैं ....


बकरा वितरण करते विधायक
लखीसरायः जिले में पशुपालन को बढ़ावा देने को लेकर रविवार को सदर प्रखंड  मुख्यालय स्थित जिला पशुपालन कार्यालय परिसर में बीपीएल परिवारों के बीच बकरा वितरण शिविर लगाकर समारोहपूर्वक बकरा bitran  किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पशुपालन पदाधिकारी डा.सुरेश चैधरी ने किया। जबकि समारोह को उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार बकरा सभी पंचायतों में इसलिए दे रही ताकि बकरी पालन कर गरीबों को आर्थिक सहायता मिल सके। समारोह में जिले के 80 पंचायतों के 80 बीपीएल परिवारों के बीच विधायक श्री सिन्हा द्वारा बकरा का वितरण किया साथ ही साथ 500 रूपया आवागमन शुल्क के रूप में दिया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. सुरेश चैधरी ने बताया कि बकरा द्वारा अपने-अपने पंचायतों में बकरियों के प्रजनन का कार्य करेंगी। इसके बदले में 20 रूपया प्रति बकरी शुल्क लिया जायेगा,जिससे प्राप्त राशि बकरें के रहन-सहन एवं खान-पान तथा बीमारियों कें ईलाज पर खर्च किया जायेगा। बकरा वितरण के उपरांत भागलपुर से आये प्रशिक्षक डा. मुकेश कुमार द्वारा बकरे के खान-पान,रख-रखाव,बीमारियों के लक्ष्य एवं बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बकरों में ज्यादातर पीपीआर नामक बीमारी का खतरा होता है। इस बीमारी से अधिकांश मौतें हुई है। इसके अलावे बकरों में एचएस (अखारी),एफएमडी(खुरहा)आदि बीमारियां होती है। प्रशिक्षक डा. कुमार ने बीमारियों सें बचाव के लिए पीपीआर,एचएस,एफएमडी,आंत्रसोथ,इन्थ्रेक्स,पाॅक्स आदि टीके लगवाने की सलाह दी। यह टीके सभी पशु चिकित्सालयों में उपलब्ध कराये जाने की बात कही। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री दिलीप कुमार,मीडिया प्रभारी हिमांशु,नेता धर्मेंन्द्र कुमार मुकुल के अलावे रामगढ़ चैक के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. वी के वर्मा,चानन के डा. सोनी,हलसी के डा. विनीता,डा. जागृति सिंह,बड़हिया के डा. अनुपम आदि उपस्थित थे। बकरा से लाभान्वित किये जाने वाले बीपीएल परिवारों में बलबीर यादव,रामप्रवेश रजक,विजय सिंह,गायत्री देवी,मधु देवी समेत दर्जनों शामिल थे।