हमें संपर्क करें -Email-newslkr.com@gmail.com or +919431468061
LAKHISARAI BREAKING NEWS .
.
LAKHISARAI ADVERTISEMENT@ सूचना@विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9431468061 -- .
.

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2012

विज्ञान की परीक्षा संपन्न, दो मुन्ना भाई के साथ कई सर्किट निष्कासित

 विज्ञान की परीक्षा संपन्न, दो मुन्ना भाई के साथ कई सर्किट निष्कासित

परीक्षा का निरीक्षण करती सीडीपीओ
लखीसरायः शुक्रवार को जिले के सभी 22 केन्द्रों पर बिहार माध्यमिक परीक्षा 2012 के तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में कुल 15572 छात्र-छात्राओं में सें 173 छात्र-छात्राए अनुपस्थित पाई गई। जबकि परीक्षा में कदाचार के आरोप में 22 तथा 2 फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। निष्कासित किये गए  छात्रों में केएसएस महाविद्यालय स्थित केन्द्र पर रोल  कोड 23514,क्रमांक,74,23505 क्रमांक 371 तथा 23509 क्रमांक 131,139,303 शामिल है। वहीं मध्य विद्यालय इंगलिष स्थित परीक्षा केन्द्र से रोल  कोड 23036 क्रमांक 356,446,256,386 एवं 374 एवं रोल  कोड 23035 क्रमांक 89 को निष्कासित किया गया। इसके अलावे बालिका विद्यापीठ स्थित उपरी तल पर बनाये गये परीक्षा केन्द्र से रोल  कोड 23004 क्रमांक 126,23032 क्रमांक 262,252 तथा निचली तल पर बने केन्द्र से राॅल कोड 23001 क्रमांक 64,166,167,281,323,458,501 एवं रोल  कोड 23016 क्रमांक 170 को परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। जबकि आर लाल महाविद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर विजेन्द्र कुमार रोल  कोड 23511 क्रमांक 91 के बदले में रंजन कुमार यादव एवं रामजानकी उच्च विद्यालय बालगुदर स्थित केन्द्र पर रामरतन प्रसाद रोल  कोड 23512 क्रमांक 99 के बदले संदीप कुमार नामक फर्जी परीक्षार्थी के परीक्षा में शामिल रहने पर निष्कासित करते हुए कारवाई हेतू पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालित हो इसके लिए डीएमहृदयनारायण झा,एसपी चैरसिया चन्द्रषेखर आजाद,डीडीसी सुरेष चैधरी,एसडीओ विनय कुमार राय,एसडीपीओ राजवंष सिंह,डीईओ रामजी प्रसाद समेत जिले के अन्य प्रषासनिक अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। आर लाल महाविद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के कमलचक निवासी अभ्यर्थी विजेन्द्र कुमार पिता मंजी यादव राॅल कोड 23511 क्रमांक 0091 के बदले में फर्जी परीक्षार्थी भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव निवासी परमानंद यादव का पुत्र रंजन कुमार यादव परीक्षा दे रहा था। केन्द्राधीक्षक काॅलेज के प्राचार्य जयषंकर प्रसाद तथा स्टेटिक दंडाधिकारी सह जिला गव्य विकास पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद द्वारा फर्जी अभ्यर्थी रंजन कुमार यादव को परीक्षा से निष्कासित कर कारवाई हेतू कबैया ओपी थाना के सुपूर्द कर दिया है।इधर रामजानकी उच्च् विद्यालय बालगुदर स्थित परीक्षा केन्द्र पर रामरतन प्रसाद राॅल कोड 23512 क्रमांक 99 के बछले में संदीप कुमार नामक फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल था। जिसे नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
लखीसराय की अख़बार ख़बरों के लिए "लखीसराय समाचार" पेज पर जाएँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें