प्रिये पाठकों इस ब्लॉग पर अब तक आप लखीसराय के पत्रकारिता जगत की ही अधिकांश चटपटी खबरे पढ़ रहे थे ...लेकिन अब थोडा ट्रैक चेंज करते हुए ...पत्रकार टाइप चीज से आगे बढ़ते हुए ...राजनीती का रुख करते है ...ऐसा इस लिए भी करना पड़ रहा है की ....कुछ पाठक बंधू लोगों ने पत्रकारिता जगत पर लिखे गए चटपटी ख़बरों को गुटबाजी का नतीजा समझा है ...हलाकि ब्लॉगर की कोई मंशा ऐसी नहीं है की किसी भी ...खबरची भाई के चरित्र या फिर उनके व्यकतित्व को चोट पहुँचाया जाये ....इस ब्लॉग को शुरू करने का एक मात्र मकसद है ..मसखरी के साथ लखीसराय की हर खबर से आप को उपडेट करना ...शुरुआत में तो लगा था की वर्षों की तपस्या के बाद इस ब्लॉग को हिट करवाना संभव होगा ...लेकिन सात दिनों में ही जिस तरह से लगातार इस ब्लॉग पर पाठकों की संख्या बढ़ रही है ...हम ने जिले में आ रहे कई अख़बारों के प्रसार संख्या को पीछे छोर दिया है .....आज,नवबिहार,सन्मार्ग,राष्ट्रीय सहारा,और प्रभात खबर , अब अपुन के इस ब्लॉग से पीछे है .....अगला निशाना हिंदुस्तान और दैनिक जागरण है ....अगर आप का प्यार ऐसे ही मिलते रहा तो यकीं मानिये इस महीने के अंत तक मसखरी का ये प्लेटफोर्म .....अखबार टाइप जिस से ज्यादा पाठक वर्ग बना लेगा ......
शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2012
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें