हमें संपर्क करें -Email-newslkr.com@gmail.com or +919431468061
LAKHISARAI BREAKING NEWS .
.
LAKHISARAI ADVERTISEMENT@ सूचना@विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9431468061 -- .
.

लखीसराय समाचार


लखीसरायः27 फरवरी

श्याम फाल्गुन महोत्सव की तैयारी में जुटा मारवाडी समाज
लखीसरायःशहर के मारवाडी समाज के श्री श्याम परिवार की ओर से दो  दिवसीय श्याम फाल्गुन महोत्सव मनाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही हैं। आगामी 04 मार्च एवं 05 मार्च को आयोजित होने वाले श्याम महोत्सव में शोभा यात्रा से लेकर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगाा। 04 मार्च को ध्वज शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इसी दिन शाम मे श्याम मंगल पाठ एवं कवच पाठ तथा जागरण का कार्यक्रम आयोजित होगा। 05 मार्च को सुन्दर कोड पाठ का भजन तथा भंडारा का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में जमषेदपुर के भजन गायक संतोष शर्मा एवं सुरज शर्मा के द्वारा भजन गायन किया जायेगा तो हावडा के सीताराम के भक्त मंडली के द्वारा सुन्दर कांड पाठ का वाचन किया जायेगा। इस अवसर पर जरूरतमंदो के वीच चमत्कारी तावीज का वितरण भी किया जायेगा।कार्यक्रम को सफल वनाने में श्याम परिवार के सदस्य राजेष हरितवाल,अनील शर्मा, जनार्दन गौर,सुषील अग्रवाल,अनील सिंधानिया,मनोज दारूका,मोहन बंका, अरूण गोयल जोर शोर से भीड हुए है।
उन्मुखीकरण कार्यषाला कल
लखीसरायःपोषण पुर्नवास को लेकर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्सको का आगामी 29 फरवरी को सदर अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। युनिसेफ के प्रषिक्षक के द्वारा कार्यषाला में प्रषिक्षण दिया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा सकलदीप चैधरी करेंगे।
ऋतु बदलाव के कारण रहे सावधान
लखीसरायःशरद ऋतु के समापन तथा गर्मी की शुरूआत यानि सर्दी, गर्मी के बीच से उत्पन्न दुष्प्रभाव के कारण बड़ी संख्या में लोग मौसमी बीमारी से प्रभावित हो रहे हैं। मौसम के बदलते परिवेश में क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग खासकर बच्चे सर्दी, बुखार, जुकाम, कफ-खांसी, निमोनिया व डायरिया जैसी बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इन बीमारियों से संबंधित मरीजों की संख्या रेफरल अस्पताल सहित प्राइवेट क्लीनिकों में बढ़ गई है। दवा दुकानदार सचिन बताते हैं कि इन दिनों सर्दी, जुकाम एवं बुखार से संबंधित दवा के बिक्री में इजाफा हुआ है। अस्पताल उपाधीक्षक डा.शषि कुमार ने कहा कि सर्दी से अभ्यस्त हो चुके शरीर में एकाएक गर्मी के परिवेश में आने से ऐसी बीमारी का होना लाजिमी है। बीमारी से बचाव हेतु कुछ एहतियात बरते जाने की आवश्यकता है। कहा कि लोगों को जरूरत के मुताबिक कपड़े पहनने चाहिए ताकि शरीर कपड़े से ढ़का रहे। इसके साथ ही साफ-सफाई, ताजा भोजन के अलावा पानी उबालकर पीना चाहिए और सर्दी-जुकाम व बुखार होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सीय उपचार करवाना चाहिए। इसके अलावा सुबह की सैर व्यायाम की आदत डालने से इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
वाहन पड़ाव की मांग
सूर्यगढ़ाःअंचल भाकपा कमेटी ने सूर्यगढ़ा बाजार में टेम्पों,टेक्सी,जीप टमटम,रिक्षा,कार बस आदि के स्थाई स्टैंड बनाने की मांग की हैं।जिला भाकपा कार्यकारिणी सदस्य जर्नादन सिंह ने कहा कि वाहन पड़ाव नही होने से यहां जाम की समस्या हैं।
युवक की हालत नाजुक
सूर्यगढ़ाःमेदनी चैकी थाना क्षेत्र के रसूलपुर वार्ड 14 में दषरथ मंडल के पुत्र जीतू कुमार 25 ने रविवार की रात पारिवारिक कलह के कारण शरीर पर किरासन तेल झिड़कर आग लगा ली।जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।युवक को भागलपुर मेडिकल काॅलेज हास्पिटल रेफर किया गया हैं।उसकी हालत चिंताजनक है।उक्त युवक का विवाह होनेवाला था।
नुक्कड़ सभा
सूर्यगढ़ाःसोमवार को पंखंड मुख्यालय के थाना चौक,महावीर चैक,षहीद द्वारा पटेल चैक पर एटक नेता जर्नादप सिंह द्वारा नुक्कड़ सभा कर मजदूरो की समस्याओं को उजागर किया गया।उन्होने कहा कि खेत मजदूर भयंकर तबाही झेलने को मजबूर है।मनरेगा में लूट मची हुई हैं।
खुदकुषी का प्रयास
सूर्यगढ़ाः मेदनी चैकी थाना क्षेत्र के देवघरा चांयटोला अषोक पोददार 45 ने कीटनाषक दवा खाकर आत्महत्या करने की कोषिष की।उन्हें गंभीर अवस्था में मुंगेर ले जाया गया।उनकी स्थिति चिंताजनक हैं।धटना का कारण धरेलू विवाद बताया जाता हैं।
परेषानी बढ़ी
सूर्यगढ़ाःसूर्यगढ़ा बाजार स्थित एनएच 80 के दोनो किनारों पर मिटटी की खुदाई से लोगो की परेषानी बढ़ गई हैं।टू लेन निर्माण को लेकर दोनो किनारे नाले का निर्माण किया जा रहा हैं।जिससे दोनो तरफ मिटटी का ढेर हो गया हैं।तेज हवा मे दिनभर धुल उड़ते रहती हैं।स्थानीय दुकानदारो का कहना है कि नाला निर्माण तेजी से नही हो रहा हैं।जिससे आम लोग बुरी तरह प्रभावित हैं।वाहनों के आवाजाही में भी जब तब स्कावट हो जाता है।जिससे अक्सर जाम लगा रहता है।
यज्ञ की तैयारी जोरो पर
सूर्यगढ़ाःप्रखंड के वंषीपुर पंचायत स्थित चंडीका देवी स्थान में 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होनेवाली श्री राम यज्ञ को लेकर यज्ञ आयोजन समिति का गठन किया गया है।जिसके अध्यक्ष ओम कुमार सिंह है।
अंकेक्षण शुरू
सूर्यगढ़ाःसूर्यगढ़ा षिक्षांचल के बीआर अलीनगर में अंकेक्षण टीम द्वारा कैष बुक,लेजर बुक व संचिका का अंकेक्षण कार्य शुरू किए जाने की सुचना है।जबकि कजरा षिक्षाचंल में 28 व 29 फरवरी को अंकेक्षण कार्य किया जायगा।
प्रतिवेदन की मांग
सूर्यगढ़ाःजिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के स्कूलों में 2006-07 से 11-12 तक खर्च की गई राषि की अद्यतन रिर्पोट की मांग की गई हैं।
दो धायल
सूर्यगढ़ाःसूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सहूर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की धटना में सुभाष सिंह का पुत्र सोनू कुमार के जख्मी हो जाने की खबर हैं।उधर पीरी बाजार थाना क्षेत्र के राजपुी दास टोले में जमीन विवाद में ही अवधेष दास के जख्मी हो जाने की सुचना हैं।सूर्यगढ़ा पुलिस ने सहूर ग्राम में छापेमारी कर मारपीट के आरोपी हरेराम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
नुकसान
सूर्यगढ़ाःमेदनी चैकी थाना क्षेत्र के खाबा चंद्र टोला में अरूण महतो के घर में आग लग जाने से करीब बीस हाजार रूपये मूल्य की संपति के नुकसान होने का अनुमान हैं।धटना की सूचना अंचल कार्यालय को दे दी गई है।स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
कारवाई की मांग को ले समाहरणालय पर किया अनशन

आमरन अनशन करते दिनेश यादव
लखीसरायः सोमवार को जिला समाहरणालय पर जिले के पिपरिया प्रख्ंाड क्षेत्र के करारी पिपरिया निवासी दिनेश यादव द्वारा धारा 144 के उल्ल्ंाघनकर्ता के विरूद्ध कारवाई की मांग को लेकर एकदिवसीय आमरन अनशन किया गया। अनशन के उपरांत जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। दिये ज्ञापन में श्री यादव ने कहा है कि केस संख्या 42एम/12 मंे सुरेन्द्र यादव द्वारा धारा 144 लागू रहने के बावजूद मकान निर्माण कार्य जारी रखे है। उन्होंनें कहा है कि सुरेन्द्र यादव पिपरिया थानाध्यक्ष की मिलीभगत से उनके घर में लगा अजान वृक्ष एवं दीवाल,छप्पर तोड़कर लगभग एक लाख से अधिक की सम्पति पर कब्जा कर रखा है। जबकि घटना की सूचना जिलाधिकारी के जनता दरबार में भीदो माह पूर्व की गई। अनशन पर बैठे श्री यादव ने मुख्मंत्री एवं पुलिस अधीक्षक के पत्रांक का हवाला देते हुए कहा है है कि थानाध्यक्ष को कारवाई हेतू लिखित निर्देश भी दिया गया,परन्तू अब तक कोई कारवाई नहीं की गई है। उल्टे गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है। श्री यादव ने धारा 144 के उल्लंघनकर्ता सुरेन्द्र यादव पर कानूनी कारवाई की मांग करते हुए अन्यथा की स्थिति में विधानसभा  के समक्ष अनशन करने की बात कही है।
प्रशिक्षण कार्यशाला आज
लखीसरायः देश भर में पोलियो उन्मूलनं सफल साबित हुआ है। इस संदर्भ में एक्यूट फ्लेसिड पैरालाईसिस सर्विलेंस का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित डब्लूएचओें के कार्यालय सभागार में आयोजित की गई है। सिविल सर्जन डा. सकलदीप चैधरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यशाला के नोडेल पदाधिकारी के रूप में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अशोक कुमार भारती बनाये गये है। जबकि प्रशिक्षक के रूप में डब्लूएचओ के एसएमसी एसएमजोशी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सर्विलेंस सिस्टम के संवेदनशीलता को उच्च स्तर का बनाये रखने हेतू विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
जांच परीक्षा 11 मार्च को
लखीसरायः मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा पाने के लिए नामांकन को लेकर आगामी 11 मार्च को सहज वसुधा केन्द्र की जिला ईकाई द्वारा पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए सहज वसुधा केन्द्र के जिला समन्वयक हेमन्त कुमार ने बताया कि सहज वसुध केन्द्रों में अब सहज एकेडमी के माध्यम से 100 छात्र-छात्राओं को मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी। जिसें भाग लेने के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंनें बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले इच्छुक छात्र-छात्राओं को 5 मार्च तक परीक्षा का फार्म भरना अनिवार्य है। प्राप्तांक के अनुसार प्रथम 100 प्रतिभागियों को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी। जबकि शेष बचे छात्र-छात्राओं को शिक्षण शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
सरकारी दावों की पोल खोलता दर्जनों सड़क व बिजली विहीन गांव
बड़हिया: बड़हिया उतर पश्चिम सीमा पर बसे दर्जनों दलित और पिछड़ी जाति बहुल गांव के लेागों की आंखें एक अदद संपर्क सड़क को देखने के लिए आज भी तरस रही है। ग्रामीण सड़कें सरकार की किन फाईलों में गुम हो गई है स्थानीय लेाग ढ़ूंढ़ते फिर रहे है। दुःखद पहलू यह है कि इन दर्जनों गांव के लेागों नें विगत विधानसभा चुनाव में एकतरफा मतदान कर स्थानीय भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा को भारी मतों सें जीत दिलाया। जिसका आलम यह है कि विधायक से जब सड़क एवं बिजली की मांग की तो उनके समर्थन नाराज हो इसे अपनी बेइज्जती मानने लगे है। उधर इस प्रख्ंाड के प्रख्ंाड प्रमुख सियाराम कुमार सड़क विहीन गांव बीरूपुर के निवासी है परन्तु अपने ही गांव में संपर्क सड़क नहीं बनवा पाये है। सड़क और बिजली विहीन इन गांवों में विकास की रोशनी कब पहुॅचेंगी,इसका स्थानीय लेागों कों इंतजार है। दलित और पिछड़ी बहुल ताति के इन दर्जनों गांवों की दयनीय दशा सरकार के विकास के दावों की गाथा कह रही है।
संविदा पर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति को ले साक्षात्कार



साक्षात्कार में शामिल होने पहुॅचें अभ्यर्थी
लखीसरायः जिला स्वास्थ्य समिति में स्वास्थ्य कर्मियों की संविदा पर नियुक्ति के लिए सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में साक्षात्कार का आयोजन किया गया। कालाजार तकनीकि पर्यवेक्षक कार्यालय सहायक लेखा,तथा कार्यालय सहायक के एक-एक पद पर नियुक्ति के लिए विभिन्न जगहों सें पहुॅचें अभ्यर्थियों में काफी उत्सुकता देखी गई। कालाजार तकनीकि पर्यवेक्षक पद के लिए 43,कार्यालय सहायक के लिए 40 तथा कार्यालय सहायक लेखा पद के लिए 16 अभ्यर्थियों नें साक्षात्कार में हिस्सा लिया। एक अभ्यर्थी के साक्षात्कार से बाहर निकलते ही दूसरे बाहर खड़े अभ्यर्थी क्या-पूछा गया क्या नहीं इसकी टोह लेने में लगे रहे। साक्षात्कार जिलाधिकारी हृदयनारायण झा की देखरेख में आयोजित हुआ। इस दौरान उप विकास आयुक्त सुरेश चैधरी,अनुमंडलाधिकारी विनय कुमार राय,सिविल सर्जन डा. सकलदीप चैधरी,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अशोक कुमार भारती,जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. खालिद हुसैन,जिला लेखापाल पंकज कुमार मिश्रा, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी कुशवाहा कुमार अमलेन्दु ,जिला मलेरिया पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
हिन्दी विषय की परीक्षा में 11 नकलची हुये निष्कासित
जांच करते एसडीओ व डीएसपी,निष्कासित परीक्षार्थी

लखीसरायः सोमवार को पांचवें दिन हिन्दी विषय की परीक्षा सभी 22 केन्द्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा में 14598 प्रतिभागियों में सें 14356 परीक्षार्थी शामिल हुये। जबकि 242 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाये गये। परीक्षा के दौरान कदाचार करते 11 परीक्षार्थियों को अनुमंडलाधिकारी विनय कुमार राय एवं पुलिस उपाधीक्षक राजवंश सिंह ने पकड़ा,जिसे परीक्षा से निष्कासित करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया। निष्कासित छात्रों में केएसएस महाविद्यालय केन्द्र पर राॅल कोड 23509 क्रमांक 152,बालिका विद्यापीठ में राॅल कोड 23001 क्रमांक 500 तथा पीबी उच्च विद्यालय केन्द्र पर राॅल कोड 23020 क्रमांक 93,राॅल कोड 23506 क्रमांक 103,233 एवं राॅल कोड 23510क्रमांक 161,165,166,174,206,216 शामिल है। हांलाकि परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी हृदयनारायण झा,पुलिस अधीक्षक चैरसिया चन्द्रशेखर आजाद,जिला शिक्षा पदाधिकारी रामजी प्रसाद आदि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। कुछेक केन्द्रों पर अभिभावकों की भीड़ केन्द्र के ईद-गिर्द देखने को मिली। जिसे पुलिस जवान खदेड़ते नजर आये।
लखीसराय 26 फरवरी 2012

बजट को किसी ने विकास में सहायक तो किसी ने जनविरोधी कहा
लखीसरायः सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट को लेकर लोगों में कहीं निराशा तो कहीं आशा नजर आ रही है। पक्ष के लेाग इसे सरकारी राजस्व के अधिकोश का सही लाभ तो विपक्ष इसे जनविरोधी बता रहे है। लोजपा के प्रदेश सचिव जाॅन मिल्टन पासवान का कहना है कि सरकार बजट में राज्य अधिकोश का 20 प्रतिशत ही खर्च दर्शा रही है। इसका मतलब साफ है कि अब केन्द्र सरकार के भरोसे पर बिहार के विकास की गाड़ी चलेगी। पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट सरकार की जनविरोधी नीति को उजागर करता है। शिक्षा में विकास का डंका बजाने वाले मुख्यमंत्री पुराने ढ़रें की शिक्षा पर ही कायम है। वितरहित एवं उच्चतर शिक्षा नीति पर स्पष्टता जाहिर नहीं किया है। ग्राम पंचायतों को भी दरकिनार कर कोई विशेष अधिकार नहीं दिया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता ने बजट को लेकर कहा कि बिहार के लिए उपमुख्यमंत्री द्वारा पेश बजट काफी सराहनीय है। विकास की गति में तेजी लाने में सहयेागी है। साथ ही साथ बजट में आम लेागों की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। कांग्रेस के जिला महासचिव मो. खुर्शीद आलम ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किया गया बजट जनहित में नहीं बल्कि यह महज खानापूर्ति ही है। बजट में उर्जा एवं सेवा क्षेत्र में निवेश पर कम ध्यान दिया गया है। विधायक विजय कुमार सिन्हा ने बजट को सम्मानजनक बताते हुए कहा कि प्रवेश कर को वैट के समतुल्य करना व्यवसाय वर्ग के लिए हितकर है। उन्होंनें कहा कि बजट में सड़क,भवन,बिजली,स्वास्थ्य एवं शिक्षा के साथ-साथ सिचांई एवं कृषि जैसी उत्पादक पूंजीगत संपतियों के सृजन में खर्च किया जाना सराहनीय है। सरकार विकास के बढ़ते कदम के साथ शिक्षा पर 13 प्रतिशत,सड़क पर 12 प्रतिशत तथा कृषि पर 4 प्रतिशत हिस्सा खर्च कर रही है। वार्ड 29 के वार्ड पार्षद हाकिम पासवान ने बजट को लेकर कहा कि ग्रामीण स्तर पर माॅडल स्कूल खोलने से ग्रामीण स्तर की शिक्षा सुदृढ़ होगी। शिक्षित समाज से ही विकसित राज्य की कल्पना की जा सकती है। वार्ड संख्या 32 के पार्षद प्रतिनिधिी सह जदयू नेता प्रो. रामरूप राम ने कहा कि बजट सराहनीय है। राज्य के धनी तथा सुखी संपन्न लोगों से लेकर वंचित लोगों के हित में शिक्षा,स्वस्थ्य एवं कृषि के विकास में दिया जायेगा। उन्होंनें कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं पर आमजनों को विशेष राहत नहीं मिली फिर भी बजट आमलोगों के विकास एवं बिहार की प्रगति में सहायक साबित होगा। जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अनिल कुमार साहू ने कहा कि बजट मुख्यमंत्री का विकास को लेकर दूरगामी दृष्टि का  है। उन्होंनें बिहार केशरी डा. श्रीकृष्ण सिंह के बाद राज्य के सभी वर्गों,समुदायों के हित तथा विकास करने वाला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया है।

सभी पंचायतों में एक बकरे का हुआ वितरण

बकरा वितरण करते विधायक
लखीसरायः जिले में पशुपालन को बढ़ावा देने को लेकर रविवार को सदर प्रख्ंाड मुख्यालय स्थित जिला पशुपालन कार्यालय परिसर में बीपीएल परिवारों के बीच बकरा वितरण शिविर लगाकर समारोहपूर्वक किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पशुपालन पदाधिकारी डा.सुरेश चैधरी ने किया। जबकि समारोह को उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार बकरा सभी पंचायतों में इसलिए दे रही ताकि बकरी पालन कर गरीबों को आर्थिक सहायता मिल सके। समारोह में जिले के 80 पंचायतों के 80 बीपीएल परिवारों के बीच विधायक श्री सिन्हा द्वारा बकरा का वितरण किया साथ ही साथ 500 रूपया आवागमन शुल्क के रूप में दिया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. सुरेश चैधरी ने बताया कि बकरा द्वारा अपने-अपने पंचायतों में बकरियों के प्रजनन का कार्य करेंगी। इसके बदले में 20 रूपया प्रति बकरी शुल्क लिया जायेगा,जिससे प्राप्त राशि बकरें के रहन-सहन एवं खान-पान तथा बीमारियों कें ईलाज पर खर्च किया जायेगा। बकरा वितरण के उपरांत भागलपुर से आये प्रशिक्षक डा. मुकेश कुमार द्वारा बकरे के खान-पान,रख-रखाव,बीमारियों के लक्ष्य एवं बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बकरों में ज्यादातर पीपीआर नामक बीमारी का खतरा होता है। इस बीमारी से अधिकांश मौतें हुई है। इसके अलावे बकरों में एचएस (अखारी),एफएमडी(खुरहा)आदि बीमारियां होती है। प्रशिक्षक डा. कुमार ने बीमारियों सें बचाव के लिए पीपीआर,एचएस,एफएमडी,आंत्रसोथ,इन्थ्रेक्स,पाॅक्स आदि टीके लगवाने की सलाह दी। यह टीके सभी पशु चिकित्सालयों में उपलब्ध कराये जाने की बात कही। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री दिलीप कुमार,मीडिया प्रभारी हिमांशु,नेता धर्मेंन्द्र कुमार मुकुल के अलावे रामगढ़ चैक के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. वी के वर्मा,चानन के डा. सोनी,हलसी के डा. विनीता,डा. जागृति सिंह,बड़हिया के डा. अनुपम आदि उपस्थित थे। बकरा से लाभान्वित किये जाने वाले बीपीएल परिवारों में बलबीर यादव,रामप्रवेश रजक,विजय सिंह,गायत्री देवी,मधु देवी समेत दर्जनों शामिल थे।
जख्मी
सूर्यगढ़ाःथाना क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप एनएच 80 पर बेलेरो के धक्के से बाईस सवार सलेमपुर निवासी सुधीर कुमार गंभीर रूप से धायल हो गए।धायल युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया है।जबकि स्थानीय थाने में धटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
तीन घायल
सूर्यगढ़ाःथाना क्षेत्र के नबावगंज में भूमी विवाद को लेकर हुई मारपीट में ओमप्रकाष साव व कैलाष साव के जख्मी होने की सूचना है।उधर चननिया गांव में फसल कआई को लेकर धर्मराज यादव की पत्नी रीना देवी को सास व देवर ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।पीड़ित महिला ने दस संबंध में स्थानीय थाने को सूचना दे रखी हैं।
पंचायत  सचिव की बैठक
सूर्यगढ़ाःस्थानीय अम्बेदकर सभा भवन में बीडीओं राजीव मोहन सहाय की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों की बैठक हुई।जिसमें दसत्रवृति से वंचित स्कूली बच्चो कर सूची जमा करने,कबीर अन्त्येष्ठि योजना व बीआरजीएफ के तहत खर्च की गई राषि के ब्योरा प्रस्तुत करने की मांग की गई।इस मौके पर जीपीएस सुनील कुमार भी मौजूद थे।
मनरेगा का कार्य शीध्र पूरा हो
सूर्यगढ़ाःस्थानीय मनरेगा कार्यालय में पीओं दीपक शर्मा ने पंचायत रोजगार सेवको को मनरेगा के सभी कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देष दिया है।पंचायतों में संचालित मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करने के बाद श्री शर्मा ने पंचायतवार रिर्पोट तैयार करने को कहा।मौके पर कनीय अभियंता निराला के अलावा 20 पंचायत रोजगार सेवक मौजूद थे।
बजट को पक्ष ने सराहा विपक्ष ने नकारा
सूर्यगढ़ाःबिहार बजट को जदयू नेता कैलाष प्र.महतो,भाजपा नेता निलांबर झा,ने जनहितकारी बताया।बजट में बुनियादी सुविधाओं पर बल दिया गया है।वही राजद प्रवक्ता भगवान यादव ने इसे गरीब विरोधी व छलावा करार दिया।लोजपा नेता दुखी बिंद ने बजट को निराषाजनक कहा स्थानीय काॅलेजो के कर्मियों ने बजट में वितरहित षिक्षा को नियत वेतनमान देने की चर्चा की उपेक्षा की थी।उन्होने बजट में इसे शामिल करने की मांग की है। 
ठाकुरबाड़ी से भगवान के मुकुट की लूट,महंथ को जान से मारने की धमकी
लखीसरायः शनिवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के हरिनामचक गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में स्थापित प्रतिमा के सोने के मुकुट एवं चढ़ावे के पैसे असामाजिक तत्वों द्वारा छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में हरिनामचक गांव स्थित रामजानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंथ उमेश दास ने स्थानीय नगर थाना में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक आवेदन दिया है। दिये आवेदन में महंथ श्री दास ने कहा है कि शनिवार को गांव के ही विजय साहनी पिता लखन साहनी एवं बबलू साहनी पिता विजय साहनी ठाकुरबाड़ी में घुस आये। भगवान राम,लक्ष्मण,हनुमान एवं शंकर जी के सोने के मुकुट लगभग 5 लाख रूपये मूल्य का ले लिया,जिसका विरोध करने पर हथियार सटाकर कर चुप रहने एवं जान से मार देने की धमकी दी। कमरे का ताला तोड़कर ठाकुरबाड़ी के पटटे वाली जमीन का नकद राशि तथा पूजा-पाठ,चढ़ावा आदि से मिली राशि लगभग ढ़ाई लाख नकद निकाल लिये। आवेदन में महंथ श्री दास ने कहा है कि इन अपराधियों पर  कारवाई किये जाने की मांग करते हुए कहा कि ये लोग आये दिन ठाकुरबाड़ी में गांजा,शराब पीकर हो-हल्ला मचाते रहते है। इन्हें क्षेत्रीय अपराधियों एवं सामंती लेगों का भी संरक्षण प्राप्त है।
धारा 188 लगाने की मांग
लखीसरायः जिले के पिपरिया प्रखंड के करारी पिपरिया निवासी दिेनश यादव ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर केश संख्या 42एम/12 के तहत घारा 144 लागू रहने के बावजूद कार्य जारी रहने को लेकर धारा 188 लगाने की मांग की है।श्री यादव ने दिये आवेदन में कहा  है कि धारा 144 लागू रहने के बावजूद अवैध तरीके से मकान निर्माण किया जा रहा है। साथ ही अचल सम्म्पतियों को नुकसान पहुॅचाया जा रहा है। न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अविलंब धारा 188 लगाकर उचित कारवाई की मांग किया है।
जलनिकासी की मांग
बड़हियाः बड़हिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 17 में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न रहने से सड़क पर जलजमाव की गंभीर समस्या बनी हुई है। पानी निकासी को लेकर स्थानीय दुकानदारों एवं ग्रामीणों द्वारा लिखित एवं मौखिक दर्जनों बार वार्ड आयुक्त को शिकायत की गई। परन्तू कारवाई नहीं किये जाने से स्थानीय लेागों में काफी आक्रोश व्याप्त है। तालाब में जबरन मछली मारने को ले कारवाई की मांग
बड़हियाः प्रख्ंाड के टाल क्षेत्र में पाली पंचायत के नथनपुर गांव स्थित तालाब में कुछ ग्रामीणों द्वारा जबरन मछली मारने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में तालाब के मालिक गौरव कुमार द्वारा बीरूपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। जिसमें गांव के श्री महतो एवं माहेश्वरी महतो के उपर मछली मारने का आरोप लगाया गया है। बीरूपुर थानाध्यक्ष टी पी सिंह ने जांचोंपरात कारवाई किये जाने की बात कही है।
फगुनाहट की महक के नाम रहा कवि गोष्ठी
कविता पाठ करते कवि

लखीसरायः जिलाहिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित हाने वाली मासिक साहित्य चिंतन सह कवि गोष्ठी रविवार को स्थानीय चितरंजन आश्रम कांग्रेस कार्यालय में आहुत हुई। सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो. महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कवि गोष्ठी होली की आहट पाने से फगुनाहट में समाहित नजर आई। अधिकांश कवियों नें होली को लेकर ही अपनी अपनी रचनाएॅं प्रस्तुत की। कवि गोष्ठी में जीवन पासवान ने रंग के उमंग में छू लेने दो मन से मन को,रंगों सेे नहीं रंग लेने दो तन से तन को रचना प्रस्तुत की ।कामेश्वर प्रसाद यादव ने ये फागुन मस्त महीना है पर हमें संभल कर जीना है प्रस्तुत किया जबकि मुन्द्रिका सिंह ने होलियों में एैंबैं कि नही, फोन करते गेलंू हार रे, मरद नही ंतो हिजड़ा निकलले,कि तरपैवे होलियों के रात रे सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। जबकि मंहगाई पर चोट करते हुए सुखदेव मोदी ने होली आई,होली आई अपने संग मंहगाई लाई,कैसे बनेगी पुआ-फुलौरी तेल बिन है सूनी कड़ाही प्रस्तुत किया। कवि गोष्ठी में देवेन्द्र आजाद ने चंचल चितवन  के स्नेहरस में सरोवर चकवा-चकैया ने जब से फिजा में मिठास घोली है, तब से प्रेम के पक्का रंग में रंगा और मनुहार की सच्च्ी गुलाल रूप में धरा पर आई होली है प्रस्तुत कर भावविभेर कर दिया। कवि गोष्ठी में अवधेश कुमार निराला,दशरथ महतो,राजेश्वरी सिंह,ब्रहमदेव सिंह लोकेश,भगवान राय राही,मो. सिराज कादरी,ओमप्रकाश स्नेही,विजय कुमार स्नेही,अवध बिहारी दास,सिघेश्वर महतो,दया शंकर सिंह बेधड़क,अमरदेव सिंह अमर,रामबिलास चैधरी,अनिल शर्मा,गौतम कुमार आदि कवियों नें भी अपनी-अपनी रचनाएॅं प्रस्तुत  

लखीसराय 25 फरवरी 2012
महादलितों को मिली जमीन का हुआ निबंधन


रजिष्ट्री कराने पहुचें महादलित
लखीसरायः  महादलित विकास मिशन  के तहत महादलित परिवारों को आवास सुविधा मुहैया कराने के लिए स्थानीय अधिकारी काफी सक्रिय भूमिका निभा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को स्थानीय निबंधन कार्यालय में वासगीत पर्चा पा चुके 16 महादलित परिवारों को दी गई 3-3 डिस्मील जमीन का निबंधन प्रक्रिया पूरी हुई। अंचलाधिकारी दिनेष कुमार ने बताया कि सदर प्रख्ंाड क्षेत्र के सलौनाचक,लोदिया,बालगुदर गांव के कुल 16 भूमिहीन महादलितों को तीन-तीन डिस्मील भूमि उपलब्ध कराने के उपरांत निबंधन कर इंदिरा आवास बनाने का निर्देष दिया गया है। उन्होंनें बताया कि इसके पूर्व भी कुल 103 महादलित परिवारों के बीच जमीन का पर्चा देने के उपरांत जमीन निबंधित कर दिया गया है। निबंधन के दौरान अंचल निरीक्षक राजाराम केशरी राजस्व कर्मचारी दिनेश पाठक,सुरेश  कुमार समेत महादलित परिवार भी उपस्थित थे।
दो  फर्जी सहित 18 नकलची परीक्षा से निष्कासित,गणित की परीक्षा में 224 अनुपस्थित

निरिक्षण करती सीडीपीओ कुमारी बिंदु
लखीसरायः  शनिवार को चैथे दिन गणित विषय की परीक्षा में कदाचार की हवा बहती रही। विभिन्न केन्द्रों सें दो फर्जी परीक्षार्थी समेत 18 को कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। परीक्षा में 14374 परीक्षार्थी शामिल हुये,जबकि 224 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। विदित हो कि परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर निषेधाज्ञा के बावजूद मध्य विद्यालय हसनपुर स्थित केन्द्र पर परीक्षा दे रहे छात्राओं के अभिभावक कदाचार का प्रयास करते दिखे। केन्द्रों पर जुटी भीड़ खिड़कियों पर लटकी नजर आई। हालांकि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिलाधिकारी हृदयनारायण झा,पुलिस अधीक्षक चैरसिया चन्द्रशेखर आजाद,अनुमंडलाधिकारी विनय कुमार राय,एसडीपीओ राजवंष सिंह आदि लगातार केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में निष्कासित किये छात्रों में केआरके से तीन,महिला विद्या मंदिर से तीन,नगर भवन से चार,डीएवी से छह तथा किउल बस्ती एवं बालिका विद्यापीठ उपरी तल से एक-एक शामिल है। राॅल कोड 23003 क्रमांक 241,303,राॅल कोड 23018-क्रमांक 5,राॅल कोड 23503 क्रमांक 3,राॅल कोड 23008,23010,23019 के  क्रमांक 12,राॅल कोड 23504 के क्रमांक 76,23052 क्रमांक 285,राॅल कोड 23005 क्रमांक 180,170,राॅल कोड 23019 क्रमांक 75,राॅल कोड 23039 क्रमांक 345,राॅल कोड 23503 क्रमांक 274,राॅल कोड 23007 क्रमांक 413,412,427,राॅल कोड 23021 क्रमांक 232 को परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर निष्कासित किया गया। जबकि राॅल कोड 23005 के क्रमांक 180 एवं 170 के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा देते पकड़ा गया।
साक्षात्कार 27 को
लखीसरायः जिला समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आगामी 27 फरवरी को जिला स्वास्थ्य समिति के कालाजार प्रभाग में रिक्त तीन पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा। साक्षात्कार के माध्यम से कालाजार तकनीकि पर्यवेक्षक, आफिस असिसटेंट एकाउंट तथा आफिस असिसटेंट के एक-एक पद पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जायेगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. खालिद हुसैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अनारक्षित पद पर नियुक्ति हेतू इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार में भाग लेना अनिवार्य है।
बच्चों को मिला पोलियो खुराक
 सूर्यगढ़ाःराष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रखंड में 47810 घरों में कुल 59625 बच्चें को पोलियो की खुराक पिलाई गई। जिसमें 3386 नवजात षिषु शामिल है।
23 फर्जी छात्र धरायें
सूर्यगढ़ाः मुख्यमंत्री साईकिल योजना का लाभ लेने के चक्कर में स्थानीय पब्लिक हाईस्कूल सूर्यगढ़ा में 23 छात्रों ने फर्जी प्रमाण पत्र देकर अपना दाखिला कराया है। सहायक प्रमोद कुमार ने इसकी सूचना दी है। डीईओं द्वारा भी इस मामले की जांच की गई हैं। साथ ही प्रखंड के अन्य हाईस्कूल में भी फर्जी नामांकन किये जाने की सूचना हैं।
पूर्व मुखिया को मातृ शोक
सूर्यगढ़ाः प्रखंड के महमदपुर पंचायत के खेमतरनी स्थान गांव वासी पूर्व मुखिया नित्यानंद कुमार यादव की माता बदामी देवी 95 वर्ष का शुक्रवार को निधन हो गया। ग्रामीणों ने बदामी देवी के पार्थिव शरीर पर फूल माला अर्पित कर  भावभीनीं श्रद्धांजलि दी। शवयात्रा में करीब एक हजार ग्रामीण शामिल थे।
शोकसभा
सूर्यगढ़ाः  स्थानीय डीपीएस के गणित fशक्षक शिव  कुमार (35)के असामयिक निधन पर निदेषक मुरारीशरण मिश्र की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्री कुमार पिछले चार माह से लीवर कैसर से पीड़ित थे।
दुर्घटना में चैकीदार की मौत,दो घंटें तक यातायात बाधित
बड़हियाः एन एच 80 पर शनिवार को प्रखंड के जैतपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से बड़हिया थाना में कार्यरत एक चैकीदार की मौत हो गई। घटना से आक्रोषित ग्रामीणों नें मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ दिये जाने की मांग करते हुए लगभग दो घंटें तक यातायात बाधित कर दिया। यातायात बाधित रहने के कारण बड़हिया बाहा पर से लेकर प्रतापपुर गांव तक छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी-लंबी लाईनें लगी रही। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर निवासी चैकीदार 35 वर्षीय प्रहलाद पासवान थाना जा रहे थे।बड़ी कुआं के पास सड़क पार करने के क्रम में बड़हिया से लखीसराय की ओर तेज रफ्तार से जा रही ट्रक की चपेट में आ गये।बुरी तरह कुचले जाने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गइ। मौके पर अंचल निरीक्षक राम कुमार तिवारी,थानाध्यक्ष के के अकेला ने पहुॅचकर लोगों को हरसंभव मदद दिये जाने का आष्वासन देकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
10 चिकित्सक हुये नियुक्त
लखीसरायः जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर 10 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. सकलदीप चैधरी ने बताया कि गत दिन हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में सर्वसम्मति से संविदा के आधार पर चिकित्सकों को नियुक्ति दी गई है। जिसके तहत पीएचसी हलसी में षिषु रोग विषेषज्ञ डा. साकेत कुमार भारती,डा. अरविंद कुमार दास, पीएचसी सूर्यगढ़ा में षिषु रोग विषेषज्ञ डा. राकेष रंजन कुमार,स्त्री रोग विषेषज्ञ डा. सुमन कुमार सौरभ,पीएचसी लखीसराय में स्त्री रेाग विषेषज्ञ डा. रंजीत रावत,मूक्र्षक डा. अभिमन्यू कुमार, रेफरल अस्पताल बड़हिया में सत्री रोग विषेषज्ञ डा. जनार्दन प्रसाद,पीएचसी रामगढ़ चैक में स्त्री रोग  विषेषज्ञ डा. अष्विनी कुमार सर्जन डा. कृष्ण कुमार प्रसाद तथा पीएचसी पिपरिया में षिषु रोग विषेषज्ञ डा. अमित कुमार को प्रतिनियुक्ति किया गया है।
कार्यषाला 29 को
लखीसरायः स्थानीय जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सभागार में आगामी 29 फरवरी को पोषण पुनर्वास केन्द्र के उन्मुखीकरण कार्यषाला सिविल सर्जन डा. सकलदीप चैधरी की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। कार्यषाला में यूनिसेफ विषेषज्ञ द्वारा सभी पीएचसी केन्द्रों के एक-एक चिकित्सक को छोड़कर सभी चिकित्सकों को पोषण पुनर्वास केन्द्र से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जायेगी। इस आषय की जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. खालिद हुसैन ने दी।
दुर्घटना में महिला जख्मी
बड़हियाः शनिवार को एनएच80 पर तहदिया गांव के समीप एक महिला सरिता देवी को एक मोटरसाईकिल सवार द्वारा ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया।स्थानीय लोगों की मदद से महिला को ईलाज हेतू रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों नें स्थिति गंभीर देखते हुए महिला को बेहतर उपचार हेतू बेगूसराय रेफर कर दिया है।
क्वीज प्रतियोगिता 28 को
बड़हियाः राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर आगामी 28 फरवरी को धनंजय चेतना केन्द्र की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिरदनबिगहा में विज्ञान क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस आषय की जानकारी केन्द्र के प्रवक्ता आषुतोष कुमार एवं fशक्षक गिरीष कुमार ने संयुक्त रूप से दी।
हड़ताल को सफल बनाने का आहवान
बैठक करते भाकपा नेता

लखीसरायः शनिवार को स्थानीय भाकपा जिला कार्यालय में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पोखराज केवट ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड जीतेन्द्रनाथ ने कहा कि 27 मार्च को पटना में महाधिवेषन आयोजित किया जायेगा। जिसमें जिले से 5 हजार लोग  भाग लेंगें। उन्होंनें कहा कि महाधिवेषन देश  के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। सभी देष इन दिनों जनाक्रोष का षिकार हो रहे है। इसका मुख्यकारण पूंजीवादी नीतियों को अपनाना है। देष और राज्य की सरकारें झूठी वादों के बल पर जनता का पेट भरने का प्रयास कर रही है। पार्टी के जिलामंत्री कामरेड जितेन्द्र कुमार ने बैइक में लिये फैसले के बारे में कहा कि महाधिवेषन के लिए लक्ष्य 5 लाख की राषि का एक बड़ा हिस्सा जमा किया जा चुका है। शेष  बची राषि 15 मार्च तक जमा कर ली जायेगी। रैली के तैयारी के लिए गांव-गांव में नुक्क्ड़ सभा और चयनित जगहों पर आम सभा करने की बात कही। बैठक में आगामी 28 फरवरी को 11 ट्रेड यूनियनों द्वारा किये जा रहे राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन किये जाने की बात कही। बैठक में कमलेष्वरी महतो,वासुदेव राम,जनार्दन सिंह,उमा देवी,महेष्वरी सिंह,जयप्रकाष बिंद,अक्षयलाल दास,रामाश्रय महतो आदि उपस्थित थे।
लखीसराय 24 फरवरी 2012

तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा संपन्न, छात्र निष्कासित

परीक्षा का निरीक्षण करती सीडीपीओ
लखीसरायः शुक्रवार को जिले के सभी 22 केन्द्रों पर बिहार माध्यमिक परीक्षा 2012 के तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में कुल 15572 छात्र-छात्राओं में सें 173 छात्र-छात्राएॅं अनुपस्थित पाई गई। जबकि परीक्षा में कदाचार के आरोप में 22 तथा 2 फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। निष्कासित किये छात्रों में केएसएस महाविद्यालय स्थित केन्द्र पर राॅल कोड 23514,क्रमांक,74,23505 क्रमांक 371 तथा 23509 क्रमांक 131,139,303 शामिल है। वहीं मध्य विद्यालय इंगलिष स्थित परीक्षा केन्द्र से राॅल कोड 23036 क्रमांक 356,446,256,386 एवं 374 एवं राॅल कोड 23035 क्रमांक 89 को निष्कासित किया गया। इसके अलावे बालिका विद्यापीठ स्थित उपरी तल पर बनाये गये परीक्षा केन्द्र से राॅल कोड 23004 क्रमांक 126,23032 क्रमांक 262,252 तथा निचली तल पर बने केन्द्र से राॅल कोड 23001 क्रमांक 64,166,167,281,323,458,501 एवं राॅल कोड 23016 क्रमांक 170 को परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। जबकि आर लाल महाविद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर विजेन्द्र कुमार राॅल कोड 23511 क्रमांक 91 के बदले में रंजन कुमार यादव एवं रामजानकी उच्च विद्यालय बालगुदर स्थित केन्द्र पर रामरतन प्रसाद राॅल कोड 23512 क्रमांक 99 के बदले संदीप कुमार नामक फर्जी परीक्षार्थी के परीक्षा में शामिल रहने पर निष्कासित करते हुए कारवाई हेतू पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालित हो इसके लिए डीएमहृदयनारायण झा,एसपी चैरसिया चन्द्रषेखर आजाद,डीडीसी सुरेष चैधरी,एसडीओ विनय कुमार राय,एसडीपीओ राजवंष सिंह,डीईओ रामजी प्रसाद समेत जिले के अन्य प्रषासनिक अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे।
बालगुदर एवं आर लाल में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी धराया
लखीसरायः शुक्रवार को आयोजित हो रही बिहार माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2012 के तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर अन्य युवक द्वारा परीक्षा में शामिल होने का मामला प्रकाष में आया है। स्थानीय आर लाल महाविद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के कमलचक निवासी अभ्यर्थी विजेन्द्र कुमार पिता मंजी यादव राॅल कोड 23511 क्रमांक 0091 के बदले में फर्जी परीक्षार्थी भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव निवासी परमानंद यादव का पुत्र रंजन कुमार यादव परीक्षा दे रहा था। केन्द्राधीक्षक काॅलेज के प्राचार्य जयषंकर प्रसाद तथा स्टेटिक दंडाधिकारी सह जिला गव्य विकास पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद द्वारा फर्जी अभ्यर्थी रंजन कुमार यादव को परीक्षा से निष्कासित कर कारवाई हेतू कबैया ओपी थाना के सुपूर्द कर दिया है।इधर रामजानकी उच्च् विद्यालय बालगुदर स्थित परीक्षा केन्द्र पर रामरतन प्रसाद राॅल कोड 23512 क्रमांक 99 के बछले में संदीप कुमार नामक फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल था। जिसे नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
टमटम चालकों नें की घोड़े के मुआवजे की मांग

प्रदर्षन करते टमटम चालक
लखीसरायः  शुक्रवार को शहर की मुख्य सड़क पर स्थानीय सलौनाचक निवासी एक टमटम चालक के घोड़े की मौत विद्युत के 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ जाने से हो गई। ऐन मौके पर टमटम पर सवार परीक्षार्थी टमटम से उतर भागे,अन्यथा जान-माल की भी क्षति होनी तय थी। इस संबंध में टमटम चालक रवीन्द्र साव ने बताया कि स्थानीय शहीद द्वार के समीप वह यात्री को उतार रहा था कि अचानक 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार घोड़े पर गिर पड़ा। जिसके संपर्क में आ जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही गई। घटना से आक्रोषित टमटम चालकों नें स्थानीय विद्युत विभाग के कार्यालय परिसर में टमटम के साथ घोड़े का मुआवजे देने की मांग को लेकर प्रदर्षन कर रहे थे। चालक रवीन्द्र साव ने कहा कि घोड़ा ही उनके जीविकोपार्जन का एकमात्र सहारा था,वह भी छीन गिया। जिससे उनके समक्ष भूखमरी की नौबत आ जायेगी। घोड़ा खरीदने के लिए कम-से-कम 12 हजार का लागत आयेगा,यदि वह नहीं मिला तो रोजी-रोटी के लाले पड़ जायेंगें। प्रदर्षन करने वालों में टमटम चालक कृष्ण कुमार,हीरा मंडल्,सूलो याव समेत दर्जनों टमटम चालक उपस्थित थे। बैंकिंग जनता दरबार में पहुंचा  एक मामला

बैंकिंग जनता दरबार में आवेदन देते
लखीसरायः बिहार सरकार के वित विभाग के निर्देषानुसार स्थानीय जिला समाहरणालय परिसर में बैकिंग जनता दरबार का आयोजन प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है। जनता दरबार में प्रचार-प्रसार की कमी के कारण लोग नहीं पहुॅच पा रहे है। इसी के तहत शुक्रवार को भी बैकिंग डिप्टी कलेक्टर सह वरीय उप समाहर्ता देवेन्द्र कुमार की देखरेख में जनता दरबार आयोजित किया गया। जिसमें बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की माणिकपुर शाखा द्वारा केसीसी ऋण का लाभ नहीं दिये जाने को लेकर सूर्यगढ़ा प्रख्ंाड क्षेत्र के गोपालपुर निवासी सरयुग राय ने आवेदन देकर ऋण मुहैया कराये जाने की मांग की। जिस पर कारवाई करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री कुमार ने बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को तत्काल कारवाई का निर्देष देते हुए की गई कारवाई का रिपोर्ट देने को कहा है। जनता दरबार में अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार गुप्ता,भारतीय स्टेट बैंक के जिला समन्वयक बी के चैधरी आदि उपस्थित थे।इन्होंनें जिलेवासियों सें बैंक से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं के निबटारे को लेकर जनता दरबार में पहुॅचने का आहवान किया है।
पेंशन  लोक अदालत का आयोजनतीन मामले पहुंचे


पेंषन लोक अदालत में समस्या सुनते एडीएम
लखीसरायः प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को जिल समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में पेेषन लोक अदालत का आयोजन किया जाता हैं। इसी के तहत शुक्रवार को अपर समाहर्ता मो. हाषीम उद्धीन की अध्यक्षता में आयोजित पेषन लोक अदालत में प्रगतिषील पेषनर समाज के राज्य सचिव रामसेवक सिंह ने प्रोन्नति पेंषन तथा बकाये एसीपी की राषि अविलंब भुगतान किये जाने की मांग करते हुए आवेदन दिया है। इसके अलावे पंचायत सेवक कुषेष्वर महेता,कृष्णदेव सिंह तथा जनसेवक सिंह ने अदालत में आवेदन देकर प्रोन्नति पेंषन तथा एसीपी बकाया राषि का भुगतान करने हेतू एडीएम से गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है। पेंषन लेाक अदालत में एनडीसी मो.तारीक इकबाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कवि गोष्ठी 26 को
लखीसरायः आगामी 26 फरवरी रविवार को शहर के चितरंजन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया जोयगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सचिव राजेष्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि कवि गोष्ठी का विषय वसंत गीत रखा गया है। श्री सिंह ने जिले के साहित्यकारों,कवियों एवं रचनाकारों को अपनी नवीनतम रचना के साभ गोष्ठी में भाग लेने का आहवान किया है। साथ ही साथ सम्मेलन का सदस्यता नवीकरण शुल्क साथ लाने को कहा है।
7 माह से पंचायत समिति की बैठक नहीं
सूर्यगढ़ाः  प्रख्ंाड में पिछले सात माह से पंचायत समिति की एक भी बैठक नहीं हुई है। पिछली बैठक जुलाई 2011 में हुई थी। इस संबंध में बीडीओ राजीव मोहन सहाय ने बताया कि प्रख्ंाड प्रमुख द्वारा बैठक कराने की लिखित सूचना नहीं मिली है। जबकि प्रख्ंाड प्रमुख नीता देवी का कहना है कि पिछली बैठक की कार्यवाही पुस्तिका की प्रति उन्हें नहीं मुहैया करायी गयी है। जबतक वह उपलब्ध नहीं हो जाता बैठक की सूचना नहीं दी जा सकती है। इधर पंचायत समिति के सदस्यों में बैठक को लेकर उदासीनता देखी जा रही है।
निर्माण कामगारों की बैठक
सूर्यगढ़ाः स्थानीय एटक कार्यालय में निर्माण कामगारों की बैठक में भाकपा जिला सचिव जितेन्द्र कुमार ने निर्माण कामगारों से राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने का आहवान किया। एटक के जिला सचिव जर्नादन सिंह ने बताया कि मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 28 फरवरी को जिला मुख्यालय में विषाल प्रदर्षन का आयोजन किया गया है। मौके पर लखीसराय निर्माण कामगार यनियन के सचिव अरूण कुमार,यदुनंदन राम,अनिल राम,षंकर रजक आदि उपस्थित थे।
स्वच्छता दूत का चयन
सूर्यगढ़ाः  संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के सूर्यपूरा पंचायत में चार स्वच्छता दूतों का पंचायत मुखिया रीता देवी द्वारा चयन किया गया है। जिनमें चकमसकन गांव में प्रवेष कुमार,बड़तल्ला गांव में बिक्की कुमार,पटेलपुर गांव में मनोज मधुकर तथा पुराना बाजार में सतीष कुमार का स्वच्छता दूत के रूप में चयन किया गया है।
पेड़ गिरने से चार जख्मी
सूर्यगढ़ाः थाना क्षेत्र के खर्रा गांव के समीप एनएच 80 पर बन रहे टू लेन निर्माण को लेकर गुरूवार को एक सेमल कपा पेड़ जेसीबी से काटा गया। जिसकी शाखाओं सें चोट लगने से चार स्थानीय युवक जख्मी हो गये। जिन्हंे स्थानीय एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।
बजट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
सूर्यगढ़ाः नीतीष कुमार के लगातार 8 वें बजट को जदयू नेता प्रवीण कुमार पंकज ने संतुलित एवं जनहित में बताया वहीं प्रख्ंाड कांग्रेस अध्यक्ष रामबिलास सिंह ने इसे लेाक लुभावन लाॅलीपाॅप कहा। जबकि भाजपा के गोपाल कुमार ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।
बीडीओं ने लिया इंदिरा आवास का जायजा
सूर्यगढ़ाः बीडीओ राजीव मोहन सहाय ने प्रखंड क्षेत्र के मदनपुर पंचायत में बन रहे इंदिरा आवास की प्रगति का जायजा लिया। इस पंचायत में चालू वितीय वर्ष में स्वीकृत कुल 58 इंदिरा आवास में 50 आवासों का निर्माण हो चुका है। शेष अधूरे पड़े इंदिरा आवास को एक माह के अंदर पूरा कर लेने की हिदायत दी गई।
548 हेल्थ कार्ड बने
सूर्यगढ़ाः नई पीढ़ी स्वास्थ्य गारंटी योजना के तहत मध्य विद्यालय अलीनगर में गुरूवार को 548 बच्चें की स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया। जांच षिविर में चिकित्सक डा. विनोद कुमार सिंह एवं डा. जहांगीर आलम उपस्थित थे।
10 महिलाओं का परिवार नियोजन
सूर्यगढ़ाः स्थानीय पीएचसी में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित बंध्याकरण कैम्प में 10 महिलाओं का परिवार नियोजन आॅपरेषन किया गया। पीएचसी प्रभारी डा. बी के मिश्रा ने इसकी सूचना दी।

लखीसराय 22 फरवरी २०१२
पूर्व रेलवे के जीएम ने किया स्टेषन का निरीक्षण
लखीसराय :
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक वीसी अग्रवाल ने बुधवार को जिले के अभयपुर रेलवे स्टेषन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जीएम श्री अग्रवाल ने कहा की अभयपुर रेलवे स्टेषन को छह माह के अंदर आदर्ष स्टेषन के रूप में विकसित कर दिया जायेगा। उन्होने स्टेषन पर यात्री सुविधा से संवंधित कार्यो का निरीक्षण करते हुए नये स्टेषन भवन का निर्माण षीध्र कराने एवं पैदल उपरी पथ को बनाने का आदेष मंडल प्रबंधक मालदा को दिया। स्टेषन पर पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए आरसीसी टैंेक का निर्माण कार्य प्रारंभ करने का भी आदेष दिया है। रामपुर हाट गया पैसेंजर 806 डाउन को जमालपुर से रामपुर हाट तक विस्तार करने के सम्वंध में अधिकारियो को निर्देष दिया।सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टेषन प्रबंधक सचिन्द्रनाथ मिश्रा को 8000 रूपये तथा सिंगनल मैन्टेनर को 5000 रूपये से पुरस्कृत किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक अमरीष गुप्ता,मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पीके सिन्हा,आरपीएफ के आईजी, मंडल रेल प्रबंधक मालदा रविन्द्र गुप्ता,क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अषुतोष कुमार के अलावे रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दस्तावेज नवीषों का जिला सम्मेलन संपन्न

सम्मेलन को संबोधित करते
निबंधन का कार्य स्टाम्प पर करने की मांग  लखीसराय :शहर  के पुरानी बाजार थाना चैक स्थित निबंधन कार्यालय में दस्तावेज नवीष संघ का बुधवार को जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता दस्तावेज नवीष कृष्णमुरारी यादव ने की। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में दस्तावेज नवीष संघ के राज्य सचिव कृष्णनंदन यादव उपस्थित थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सचिव श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार दस्तावेज नवीषों के साथ पक्षपात की नीति अपना रही है। उन्होंनें कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सरकार स्टाम्प की जगह फार्मेंट पर कार्य करा रही है। श्री यादव ने कहा कि नवीषों के कार्यों सरकार द्वारा ठप करने का प्रयास किया जा रहा है,जिसे कतई बर्दाषत नहीं किया जायेगा। सम्मेलन में दस्तावेज नवीषों की मजदूरी बढ़ाने,फार्मेंट व्यवस्था को समाप्त कर स्टाम्प पर निबंधन की व्यवस्था लागू करने,निबंधन कार्यालय परिसर में दस्तावेज नवीषों के बैठने के लिए षेड का निर्माण कराने तथा लाईसेंसधारी नवीषों को अधिवक्ताओं की तरह कल्याण कोष गठित कर लाभान्वित करने की मांग की। सम्मेलन को वरिष्ठ दस्तावेज नवीष भुवनेषवर प्रसाद, परमानंद प्रसाद सिन्हा,हलसी के अध्यक्ष नागेष्वर बिंद,सूर्यगढ़ा अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव,यदुनंदन यादव आदि ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में जयनारायण महतो,सुरेन्द्र प्रसाद षर्मा,श्रवण कुमार यादव समेत हलसी,सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय में संचालित हो रहे निबंधन कार्यालयों के दस्तावेज नवीषों ने दर्जनों की संख्या में हिस्सा लिया।

पंचायतों सें मनरेगा कार्य कराने का निर्देष
 लखीसराय :मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक सह डीएम हृृदयनारायण झा ने मनरेगा के अधिकारियों को मनरेगा का कार्य पंचायतों सें कराने का निर्देष दिया है। कार्यक्रम समन्वयक के द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार जिला परिषद एवं पंचायती समिति को मनरेगा कार्य कराने संबंधी कार्यादेष नहीं दिया जायेगा। पंचायत समिति निकाय से पूर्व में क्रियान्वित अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराने एवं लंबित दायित्वों के भुगतान हेतू राषि का आवंटन किसी भी परिस्थिति में नहीं करने का निर्देष दिया गया है। मनरेगा के अधिकारियों को दिये गये निर्देष के अनुसार पंचायत समिति से क्रियान्वित अपूर्ण योजनाओं एवं लंबित योजनाओं का अभिलेख ग्राम पंचायत को हस्तान्तिरित करने का निर्देष दिया गया है।
अधिकारियों एवं कर्मियों सें लिये जा रहे सम्पति का ब्यौरा
लखीसराय :सामान्य प्रषासन विभाग के निर्देष पर जिले में कार्यरत प्रषासनिक अधिकारियों के अलावे कर्मचारियों से विहित प्रपत्रों में चल-अचल सम्पति तथा दायित्वों की विवरणी ली जा रही है।  इन सभी सूचनाओं को सार्वजनिक किया जायेगा। 31 मार्च तक विभाग के बेबसाईट पर डाला जायेगा। आईटी मैनेजर के पास विहित प्रपत्रों में सूचना सभी विभागों सें जमा की जा रही है। 28 फरवरी तक विवरणी जमा करने का आदेष दिया गया है। इन सूचनाओं को बेबसाईट पर डाले जाने के बाद कोई भी व्यक्ति अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संपति की जानकारी ले सकेंगें।
परीक्षार्थियों के कारण शहर  में रही भीड़
 लखीसराय:मैट्रिक परीक्षा को लेकर बुधवार को शहर  में काफी भीड़-भाड़ रही। हजारों की संख्या में पहुॅचें छात्रों के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। सड़क किनारे परीक्षा केन्द्रों के आस-पास सड़क जाम लगा रहा। प्रषासनिक आदेषों के बावजूद जाम से निजात दिलाने की कोई व्यवस्था नहीं देखी गई। इसके कारण परीक्षार्थियों को भी परीक्षा केन्द्र तक जाने में परेषानी का सामना करना पड़ा। शहर के सड़क किनारे केन्द्र दुर्गा बालिका,केआरके,संत जोसेफ,केएसएस,पीबी,मध्य विद्यालय इंगलिष आदि विद्यालयों में बने केन्द्रों के निकट परीक्षार्थियों की भीड़-भाड के कारण सड़क जाम की स्थिति बनी रही। घंटों इस जाम में दर्जनों वाहन फंसें रहे। यही स्थिति परीक्षा समाप्ति के बाद देखी गई।

मैट्रिक परीक्षा प्रथम दिन हुआ संपन्न,कदाचार के आरोप में हुये 11 निष्कासित
परीक्षा का निरीक्षण करते एसडीओ एवं एसडीपीओ
लखीसरायः मैट्रिक परीक्षा आरंभ होने के साथ ही प्रथम दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा में जिले के विभिन्न केन्द्रों से कदाचार के आरोप में परीक्षार्थियों कांे निष्कासित किया जाना शुरू हो गया। शहर में कुल 22 केन्द्रो पर आयोजित हो रही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2012 में जिले भर के 15572 परीक्षार्थियों में सें 14447 ने हिस्सा लिया।जबकि 148 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को षांतिपूर्वक एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी हृदयनारायण झा,पुलिस अधीक्षक चैरसिया चन्द्रषेखर आजाद,अनुमंडलाधिकारी विनय कुमार राय,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजवंष सिंह,जिला षिक्षा पदाधिकारी रामजी प्रसाद समेत विभिन्न अधिकारी केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में मध्य विद्यालय हसनपुर केन्द्र से दो,केएसएस महाविद्यालय से तीन,पुरानी बाजार उच्च विद्यालय एवं बालिका विद्यापीठ निचला तल से एक-एकतथा डीएवी पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केन्द्र से दो तथा नगर भवन से भी दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं षांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी केन्द्रों पर कड़ी चैकसी के साथ तैनात दिखे।

बिना पूर्व सूचना के आयोजित हुआ ग्राम विकास शिविर

शिविर  में उपस्थित बीडीओ व अन्य
लखीसरायः बिना किसी पूर्व सूचना के ही बुधवार को जिले के बड़हिया प्रख्ंाड के डुमरी पंचायत स्थित ज्वास गांव में ग्राम विकास षिविर का आयोजन किया गया। प्रख्ंाड विकास पदाधिकारी कामिनी देवी के द्वारा आयोजित ग्राम विकास षिविर में लोगों की यह षिकायत रही कि षिविर के बारें में किसी प्रकार की कोई पूर्व सूचना नहीं मिली है। इसके कारण लोगों में आक्रोष भी देखा गया। बहरहाल षिविर का आयोजन हुआ लेकिन लोगों की उपस्थित काफी कम रही। पंचायत की मुखिया मिन्नी देवी भी षिविर में भाग ना ले सकी। आयोजित षिविर की अध्यक्षता  वार्ड सदस्य अखिलेष प्रसाद सिंह ने की। षिविर में वृद्धापेंषन की मांग को लेकर आनंदी सिंह,बटोरन सिंह,मुन्दिका सिंह,वालेष्वर सिंह समेत 10 लोगों ने आवेदन दिया। इसके अतिरिक्त सुनील कुमार,पिंकू कुमार,बचनेष्वर प्रसाद सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों नें नाली के पानी का निकास ना रहने के कारण गलियों में जलजमाव की समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। ग्राम विकास षिविर में पंचायती राज पदाधिकारी जयषंकर मालवीय,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार संजय सरपंच प्रतिनिधी मकेष्वर प्रसाद सिंह समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला आयोजित

कृषि मेला का उद्घाटन करते डीएओ
लखीसराय:  बुधवार को स्थानीय अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कार्यालय परिसर में कृषि उपादान सह यांत्रिकीकरण दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। मेला का विधिवत उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी विभू विद्यार्थी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला कृषि पदाधिकारी श्री विद्यार्थी ने मेला को सबंोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारें में उपस्थित किसानों को विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावे मेला में उपस्थित कृषि वैज्ञानिक डी के मेहता एवं बी के सिंह द्वारा किसानों को यंत्र एवं फसल समेत विभिन्न खेती से संबंधित समस्याओं के समाधान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मेला में 7 पावर टीलर,25 थ्रेसर,महादलित परिवार को 1 ट्रैक्टर,8 डिस्क हैरो,10 कल्टीवेटर,10 रोटावेटर,5 मिटटी पलटने वाला यंत्र,10 जीरो टी लेज तथा 1 कम्बाइंड हार्वेष्टर अनुदानित दर पर किसानों के बीच वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त 200 किसानों के बीच पौधा संरक्षण यंत्र का वितरण किया गया।जिला कृषि पदाधिकारी श्री विद्याार्थी ने बताया कि किसानों के बीच कुल 60 लाख की राषि का कृषि यंत्र वितरित किया गया है,जिसमें 35 लाख का सरकारी अनुदान षामिल है। मेला में एसएमएस डा. संजीव,डा. हरिषंकर शरण,डा. रत्नेष के अलावे किसान सलाहकार तथा सैंकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।
फोटो-6,कैप्षन- 
लोगों की जनसमस्याओं सें रूबरू हुये सांसद

लोगों को संबोधित करते सांसद
सूर्यगढ़ाः  क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह ललन सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों का परिभ्रमण कर जनसमस्याओं सें अवगत हुये। अरमा,पूनाडीह,खैरा,कजरा,उरैन,मुस्तफापुर,निस्ता आदि गावों की सरजमीं की समस्याओं की जानकारी ली। उरैन में सबसे बड़ी समस्या पेयजल को बताया गया। जबकि ईलाके के 400 बच्चे-बच्चियां सात किलोमीटर दूरी तय करके कजरा हाई स्कूल पढ़ने आते है। गांव में हाई स्कूल की जरूरत है। सांसद ने ग्रामीणों नें उनकी षिकायतों को दूर करने का आष्वासन दिया। मनरेगा के तहत हर गांव में एक कुआं खुदवाकर पेयजल संकट को दूर किया जा सकता है। उधर खैरा गांव में जलवा टाल से जलनिकासी की व्यवस्था कराने तथा खैरा में टाली सौतारी संपर्क पथ निर्माण के अलावा तालाब के जीर्णोंद्धार तथा विवाह मंडप बनाने की मांग की गई। जिला कांगेस उपाध्यक्ष भगवान प्रसाद की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक खैरा रंगमंच पर हुई। मौके पर जिला उपाध्यक्ष,पूर्व जिला अध्यक्ष रामाषंकर सिंह,पूर्व जिप सदस्य रेणू देवी,पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेष सिंह,पूर्व मुखिया वीरेन्द्र सिंह,पूर्व जिप सदस्य आषुतोष कुमार,पूर्व प्रमुख षालीग्राम सिंह,सुजीत सिंह,प्रियरंजन कुमार,षैलेन्द्र कुमार,किरण सिंह अदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुगंेर चेंबर आॅफ कामर्स सूर्यगढ़ा के अध्यक्ष रविषंकर सिंह अषोक ने किया। जबकि उरैन में सफाहत हुसैन की अध्यक्षता में बैठक की गई। जहां सिंचाई,मदरसा भवन की मांग की गइ्र।कजरा में थाने के समीप ग्रामीणों के बीच सांसद श्री ललन ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। पहले काम करने के लिए अफसर घूस लेते थे,अब बात करने के लिए घूस लेते है।
बंध्याकरण शिविर
सूर्यगढ़ाः  परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्थानीय पीएचसी में आयोजित बंध्याकरण षिविर में 10 महिलाओं का परिवार नियोजन आॅपरेषन किया गया। इसकी सूचना बीएचएम प्रफुल्ल कुमार ने दी।
पोलियों कार्यक्रम का लिया जायजा
सूर्यगढ़ाः पोलियों कार्यक्रम के आफिसर आॅन स्पेषल असिसमेंट पटना डा. मधुप वाजपेयी ने स्थानीय पीएचसी में पोलियों कार्यक्रम का जायजा लिया। पीएचसी प्रभारी डा. बी के मिश्रा ने क्षेत्र में संचालित पोलियों कार्यक्रम की जानकारी दी। मौके पर एसएमओ श्रीपद जोषी,बीएचएम प्रफुल्ल कमार आदि उपस्थित थे।
सांसद को ज्ञापन
सूर्यगढ़ाः  कजरा स्टेषन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर स्थानीय नागरिकों नें क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह ललन को ज्ञापन दिया। सांसद ने संसद में पेष रेल बजट के बाद कम-से-कम एक एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव किये जाने का आष्वासन दिया।
सांसद का नागरिक अभिनंदन
 सूर्यगढ़ाः कजरा दुर्गा स्थान के समीप पूर्व जिला परिषद सदस्य रेणू कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह में क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह ललन का नागरिक अभिनंदन किया गया। मंच का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भगवान प्रसाद ने किया।मौके पर करीब पांच सौ लोग मौजूद थे।


लखीसरायः21फरवरी 2012
चुनाव को ले जिलाधिकारी को मिला निर्देष
लखीसरायः नगरपरिषद चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग आवष्यक तैयारी षुरू कर दी है।साथ ही इसके लिए दिषा निर्देष भी जिलों को मिलना शुरू हो गया है। इसके साथ ही लोग चुनावी मैदान में कूदने के लिए गणित बैठा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग से जिलाधिकारी के नाम आए पत्र में आवष्यक दिषा निर्देष है। पत्र में उन लोगों की सूची दी गयी है जो चुनाव नहीं लड़ सकते या उम्मीदवार के प्रस्तावक, समर्थक नहीं हो सकते।उनमें आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका,विशेष शिक्षा परियोजना,साक्षरता अभियान, विशेष शिक्षा केन्द्रों पर मानदेय पर कार्यरत अनुदेशक,नगरपालिका, पंचायत के अधीन मानदेय, अनुबंध पर कार्यरत शिक्षा मित्र न्याय मित्र, विकास मित्र आशा कार्यकर्ता या अन्य कर्मी,पंचायत के अंतर्गत मानदेय पर कार्यरत दलपति, केन्द्र या राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकार से पूर्ण या आंशिक वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत, पदस्थापित, प्रतिनियुक्त अधिकारी, शिक्षक, प्रोफेसर, शिक्षकेतर कर्मचारी आदि, कार्यरत होमगार्ड, सरकारी वकील, लोक अभियोजक, सरकारी अधिवक्ता जो सरकार द्वारा रिटेनर शुल्क पर नियुक्त किये जाते हैं, सहायक लोक अभियोजक न तो चुनाव लड़ सकते हैं न ही उम्मीदवार के प्रस्तावक या समर्थक हो सकते हैं.








मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी, कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रषासन ने कसी कमर
जानकारी देते डीईओ,उपस्थित पदाधिकारी
लखीसरायः बुधवार से शुरू हो रही  मैट्रिक परीक्षा की तैयारी की समीक्षा जिलाधिकारी हृदय नारायण झा ने की।मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारीयों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में जिला षिक्षा पदाधिकारी रामजी प्रसाद ने बताया की परीक्षा में कुल 15572 परीक्षार्थी शामिल होगे। इसके लिए जिले भर में 22 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि छात्राओं कें लिए कुल तेरह कें्रद्र बनाये गए है। जबकि छात्रों के लिए नौ केंद्र बनाये गए है। बैठक में डीएम श्री झा ने कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्वक परीक्षा को सम्पन्न कराने का निर्देष दिया। साथ ही बताया गया कि सफलता पूर्वक परीक्षा संचालन करने वाले केन्द्रो को पुस्कृत भी किया जाएगा। परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन के लिए तीन उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। इसके अलावे सात गष्ती दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है। जिला स्तर पर परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अपर समाहर्ता को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही एक परीक्षा सेल का गठन किया गया है जिसके प्रभारी जिला नजारत उपसमाहर्ता को बनाया गया हैं। इन सब के अलावे 22 स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा केन्द्रो पर तैनात किया गया है। बैठक में स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा केन्द्रो पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विद्यि व्यवस्था सुनिष्चित करने का निर्देष दिया गया। परीक्षा के मद्देनजर 08 सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। बैठक में एसडीओ विनय कुमार राय, एसडीपीओ राजवंष सिंह के अलावे सभी दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे। मुख्यालय डीएसपी के जिम्मे ट्राफिक व्यवस्था
लखीसरायःबुधवार को प्रारंभ हो रहे परीक्षा को लेकर शहर के टैªफिक नियमों में जिला प्रषासन ने फेरबदल किया है,ताकि परीक्षार्थी को जाम की समस्या से रूबरू  न होना पड़े।परीक्षा को लेकर 22 से 28 फरवरी तक सुबह 06 बजे से 11ः00 बजे तक षहर के मुख्य सड़क मार्ग को जाम से मुक्त रखने के लिए मुख्यालय एसडीपीओ एवं नगर तथा कबैया थाना को दायित्व दिया गया है। केन्द्रो पर पेयजल के लिए पीएचईडी एवं स्वास्थ्य सेवा के लिए सिविल सर्जन को एम्बुलेंस के साथ तैयार रहने का निर्देष दिया गया। जिला नजारत उपसमाहर्ता को केन्द्रो पर विडियो ग्राफी कराने का दायित्व दिया गया।
 परीक्षा के दौरान रखे इन बातों का ख्याल
लखीसरायः जिले के 22 केन्द्रों पर बुधवार से परीक्षा शुरू होगी। सभी केन्द्राधीक्षक को परीक्षा के मद्देनजर निर्देश दिये जा चुके है। परीक्षा में 15 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना हैं, जिसमें 23 हजार से अधिक छात्राएं है। जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के लिए अलग- अलग केन्द्र निर्धारित किए है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए एक स्टेटिक, एक पुलिस पदाधिकारी व 1-3 का बल तैनात किए गए है। पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ लाठी बल व सशस्त्र बल भी होंगे। औचक निरीक्षण के लिए उड़न दस्ता दल बनाया गया है। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर अधिक वीक्षक की तैनाती की गयी है। परीक्षा के दौरान जिला प्रषासन द्वारा दिए गए निर्देष के तहत इन बातों का रखना होगा ख्याल  कदाचार न करें, पकड़े जाने पर जुर्माना व जेल  परीक्षार्थियों को बार -बार पानी पीने की नहीं मिलेगी अनुमति प्रशासनिक व्यवस्था 25 छात्रों पर एक वीक्षक, एक से दूसरे कमरे में नहीं जाएंगे वीक्षक, कदाचार करते पकड़े गये छात्र तो नपेंगे वीक्षक भी महिला परीक्षार्थी की जांच के लिए महिला वीक्षकों का सहयोग लेंगे ,एक बेंच पर दो परीक्षार्थी बैठेंगे। 22 केन्द्रों पर निषेधाज्ञा 200 गज में परीक्षा अवधि तक लागू की जायेगी। इस दौरान किसी प्रकार के हथियार ले जाने पर पाबंदी रहेगी।
असमाजिक तत्वों ने तोड़ा प्रमुख का नेम प्लेट
बड़हियाः
प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय के बाहर प्रमुख एवं उपप्रमुख के नेम प्लेट को असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ देने को लेकर जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोष है।मंगलवार को जब प्रमुख सियाराम सिंह अपने कार्यालय पहुॅचे तो प्रमुख एवं उपप्रमुख का नेम प्लेट उखड़ा पाया।खेाजबीन के दौरान नेम प्लेट शौचालय में फेंका मिला।इस संबंध में प्रमुख सियाराम सिंह ने कहा कि इस तरह की धटना ओछी मानसिकता का परिचायक है।इसकी षिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही।उपप्रमुख अंजनी सिंह एवं मुखिया राजेष सिंह ने धटना की निंदा की है।
परिवर्तन संसार का नियम-ब्रहम कुमारी
लखीसरायः आगामी 23 फरवरी को षहर के केआरके मैदान में षिव पिता के नाम गीतों भरी षाम का आयोजन किया जा रहा है। ब्रहमकुमारीजी के संचालिका बहन कंचन मंगलवार को नया बाजार स्थित सेवा केन्द्र में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि परिवर्तन संसार का नियम हैं और वर्तमान दौर में विष्व परिवर्तन का समय चल रहा है। विष्व परिवर्तन की श्रृंखला में आवष्यकता है, कि हम स्वयं का परिवर्तन करें। उन्होंने कहा कि मानव के अन्दर चरित्र एवं नैतिक मुल्यो का उत्थान करना ब्रह्मकुमारीज संस्था का मुल उद्धष्य है। उन्होने संधर्षभरी जीवन में मन की षांति प्राप्त करने एवं दिव्यगुणो से सम्पन्न बनने के लिए केन्द्रो पर लोगो से आने का आह्वान किया। उन्होने बताया कि विष्व में कई केन्द्रो पर यह गुर सिखाया जा रहा है। उन्होने बताया कि विष्व परिवर्तन के समय में जो आने वाला समय हैं वह सतोप्रधान समय होगा। कलयुग जाने वाला हैं। तथा सतयुग आने वाला हैं। गीतो भरी षाम की जानकारी देते हुये बताया कि गायक पुनीत मेहता के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इस कार्यक्रम में कई गण्यमाण्य के अलावे विभिन्न जगहों से लोग आयेंगें।
सम्मेलन में भाग लेगें जिले के अधिकारी
लखीसरायः
आगामी 02 एवं 03 मार्च को पटना में सूचना के अधिकार अधिनियम पर आधारित दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी के अलावे जिले के सभी बीडीओ, सीओ एवं सीडीपीओ भाग लेगें।इसकी जानकारी जिला लोक सुचना पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने देते हुए बताया कि यह सम्मेलन पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल में आयोजित की जायेगी। सम्मेलन में सूचना के अधिकार अधिनियम के सभी पहलुओं पर जानकारी दी जायेगी।  पिकअप भान व बाइक की टक्कर में एक की मौत
लखीसरायःमंगलवार की सुबह लखीसराय सिकंदरा राज्यकीय पथ के हलसी पेट्रोल पम्प के समीप पिकअप भान व बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई।वही हादसे में एक अन्य जख्मी हो गया।धटना के संबंध में बताया जाता है कि दो बाइक सवार नवादा की तरफ से आ रहे थें।इसी दौरान हलसी के समीप पिकभान से टक्कर हो गई जिसमें नवादा निवासी राजीव कुमार 35 वर्ष की धटना स्थल पर मौत हो गई।वही धायल किषोरी प्रसाद गुप्ता का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है।धटना के संबंध में थानाध्यक्ष अतुल मिश्रा ने बताया कि मृतक राजीव कुमार नवादा जिले के नवादा वार्ड संख्या तीन का रहने वाला था।जो अपने मामा के साथ किसी निजी काम से मुंगेर जा रहा था।इसी दौरान हलसी के निकट दुध से लदी पिकअप भान की चपेट में आ जाने से यह धटना धटी।वही पिकअप भान को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।जबकि चालक  भागने में सफल रहा।पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम हेतू मुंगेर भेज दिया।
शिवरात्रि  पर अशोक धाम  में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
लखीसरायः
 महाशिवरात्रि  पर मां भवानी जागरण गु्रप के बैनर तले सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्धाटन जिला सुचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने फीता काट कर किया।गायक द्वारा सर्वप्रथम  षिव गौरा के लाल गजानंद. के गीतो से कार्यक्रम की षुरूआत र्की। अजय भवानी के द्वारा प्रस्तुत इस गीत ने लोगो को झुमा दिया। इसके बाद षिव पार्वती के गीतो का दौर चलता रहा और लोग झुमते रहे। षेखपुरा जिले के नर्तक मुन्ना के द्वारा  रिकार्डिंग गीत षंकर भोले भाले..., पर प्रस्तुत कत्थक नृत्य ने महौल को भक्तिमय वना दिया। अजीत पांडेय ने करा दा गाडी देवधर के बूक राजा जी, ने लोगो को झुमा दिया।इसके वाद षिवकुमार एवं मुन्ना ने रिकोर्डिंग गीत बडी दुर से आये है प्यार का...,पर कृष्ण सुदामा के मिलन की सफल प्रस्तुती दी।षिव विवाह के अवसर पर पुरी रात भक्ति गीत का दौर चलता रहा और लोग आनंद विभोर होते रहे। कार्यक्रम मे उद्धोषक के रूप में उपस्थित विजय स्नेही ने कार्यक्रम के दौरान अपने सफल उद्धोषना से दर्षको को बांधे रखा। साज पर मनोज मिश्रा बैंजो,नागो दा नाल पर, पैड पर मर्कोस डिसुजा, आर्गेन पर चंदन ने सफल संगीत दिया। गायक के रूप मे सन्नी के अलावे हास्य कलाकार भाव नृत्य कलाकार के रूप में अषोक वेलपत्रा,अंकुष,छोटा पवन एवं अनिल उपस्थित थे। इस अवसर उपस्थित श्रद्धालूओं को संबोधित करते हुए डीपीआरओं ने कहा कि  भगवान भोले षंकर की कृपा सभी भक्तों पर होगी।आपलोग सभी कलाकारों की हौसला आफजाई करते हुए पूरी रात भक्ति संगीत का आनंद उठायें।
शहर में मैट्रिक परीक्षार्थियों का मेला
आशियाना  ढुढ़ते परीक्षार्थी
लखीसरायः मैट्रिक की परीक्षा को लेकर शहर  में मैट्रिक परीक्षार्थियों  की भीड उमड पडी है। इस कारण मंगलवार को वाजारो में काफी भीड भाड देखी गई।कोई सिर पर बैग लिए तो कोई हाथो में थैला पकडे परीक्षार्थी झुंडो में अपने गंतव्य की ओर जाते देखे गये। वाजारो में परिक्षार्थियो के उमडी भीड का यह नजारा 28 फरवरी को परीक्षा समाप्ति तक कायम रहेगा।परीक्षार्थियो के अलावे इनके साथ आये अविभावको को लेकर षहर में भीड भाड का यह नजारा रहता है।जिले के सारे उच्च विधालय का परीक्षा का केन्द कर दिये जाने के कारण सारे परीक्षार्थी षहर में जुट गये है। आस पास के इलाको से परिक्र्षाथियो के षहर में आने के कारण ट्रेनो एवं वाहन पडावो पर भी छात्रो काफी भीड रही।बताया जाता है कि पन्द्रह हजार छात्रो के अलावे करीव इतने ही संख्या मे अविभावको के षहर में आ जाने से भीड का यह आलम है।
100 वें बिहार दिवस पर दिखाई जायेगी फिल्म
लखीसरायः
आगामी 22 मार्च को 100 वें बिहार दिवस के अवसर पर विधालयी बच्चे ज्ञानवर्द्धक फिल्मों का लुफ्त उठायेगें। जिला सुचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बच्चों को मनोंरंजन से संबंधित तीन फिल्म तारे जमीं पर, बाल गणेषा एवं लिलकी फिल्म बिहार दिवस के अवसर पर मुफ्त में दिखायी जाएगी। फिल्म का प्रर्दषन सेटेलाइट से संचालित सिनेमाधर में प्रर्दषित की जाएगी। राज या षिवम सिनेमाधर में इसका प्रर्दषन किया जाएगा। दोनों में से एक सिनेमाधर का चयन होगा। फिल्म के प्रर्दषन के दौरान प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विधालय के छात्र सिनेमा का लुफ्त उठायेंगें। उन्होने बताया कि इसकी तैयारी षुरू कर दी गई। श्री कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चोें के जीवन में रचनात्मक एवं सृजनात्मक क्षमता विकसित बच्चों में विकसीत होती है।
महादलित बच्चे शिक्षा  से महरूम
बड़हियाः
बड़हिया प्रखंड में अब भी कई गांव में अधिकांष महादलित परिवार के बच्चे षिक्षा से कोसो दूर है।रोजी रोटी के चक्कर में षिक्षा के महत्व को आज भी समाज अच्छे ढ़ग से नही समझ पाया है।कहा जाता हे कि सरकार द्वारा महादलित के उत्थान के लिए षिक्षा,रोजगार,व जमीन से लेकर कई योजना चलाई जा रही  है।पर अभिभावको के जागरूकता के आभाव में अब भी कई महादलित परिवार के बच्चे पढ़ने के बजाय दुेानों पर बैठकर चाय बनातें,लकड़ी चुनने आदि इधर-उधर का काम ही करतें नजर आते है।हालांकी सरकार द्वारा षिक्षा के प्रति आंगनबाड़ी,सरकारी स्कुल में महादलितो के लिए तमाम सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही है।महादलित समाज को चाहिए की सरकार के द्वारा इन सुविधाओ का लाभ उठाना चाहिए।ना कि अपनें बच्चे को दुकान आदि पर मजदुरो का काम में लगाना चाहिए
बीएसएनएल मोबाईल टेलिफोन सेवा एक माह से ठप
 बड़हियाः महीनो बाद भारत संचार निगम की सेवा बड़हिया प्रखंड में षुरू नही होने से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोष का माहौल है।कब तक सेवा बहाल होगी यह बतानें को कोई विभागिय कर्मचारी तैयार नही हैं। बड़हिया प्रखंड में बीएसएनएल मोबाईल टेलिफोन सेवा एक माह से ठप रहने के कारण उपभेक्ताओं को परेषानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
सांसद का भव्य स्वागत
सूर्यगढ़ाःमुगेंर चैम्बर आफ कार्मस सूर्यगढ़ा षाखा अध्यक्ष रविषंकर सिंह अषोक के नेतृत्व में सेकड़ो लोगो ने क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्र0 सिंह का भव्य स्वागत किया गया।गोकुल नंदन परिसर के सामने कार्यकर्ताओ ने उनके समर्थन में नारे लगाये और फुल मालाओं से उनका स्वागत किया। श्रि सिंह ने स्थानीय नागरिको को धन्यवाद दिया।मौके पर जिप उपाध्यक्ष,पंचायत समिति सदस्य,यष लोक सेवा संगठन के अध्यक्ष आदि मौजूद थें।
पर्यावरण कार्यषाला का आयोजन

सूर्यगढ़ा :स्थानीय जनता काॅलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय प्र्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्ाििर जीवन के लिए वन विषय पर कार्यक्रम आयोजित कि गयी।ग्रामीण उत्थान एवं समाजसेवा संस्थान लखीसराय के संयोजक कपिलदेव यादव ने कहा कि वन किसी राष्ट्र की स्थायर सम्पति होती है।भारत के सम्पूर्ण भूभाग का 21ण्01 प्रतिषत क्षेत्र में वन है।वन का विकास व संरक्षण जीवन के स्थायित्व के लिए आवष्यक हैंभिड़हा ने खांड़पर को हराया
सूर्यगढ़ाःप्रखंड के माणिकपुर हाईस्कूल ग्राउंड पर नदयांचल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत भिड़हा की टीम ने खंाड़पर की टीम को सात विकेट से पराजित कर दिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए खंाड़पर की टीम ने 14 ओभर में महज 67 रन बनाकर आउट हो गयी।जवाब में भिड़हा की टीम ने तीन विकेट पर जीत के लिए आवष्यक 67 रन बना लिए। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रंजन कुमार को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।नही मिली प्रोत्साहन राशी
सूर्यगढ़ाःजननी बाल योजना के तहत प्रसव कराने वाली महिलाओं को बीते दिसंबर 2010 के बाद से ही प्रोत्साहन राशी  नही मिली हैं।खेमतरनी स्थान की मधु कुमारी,आदुपुर की संगीता देवी,किरण देवी तथा भवानीपुर की नीता देवी ने कहा कि वे प्रोत्साहन राशी प्राप्त करने के लिए एक वर्ष से परएचसी का चक्कर लगा रही हैं।प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि तीन-चार दिनों में लाभुको को भुगतान कर दिया जायेगा।
लखीसराय 20 फरवरी 2012
 अशोकधाम में उमड़ा भक्तों का जन सैलाव,हजारों श्रद्धालूओं ने की पूजा-अर्चना

पूजा करतें डीएम व अन्य
सजाधजा अशोकधाम मंदिर परिसर
लखीसराय/सूर्यगढ़ाः महाशिवरात्रि  पर्व को लेकर जिले के ऐतिहासिक इन्द्रदमनेष्वर महादेव मंदिर समेत विभिन्न शिव  मंदिरों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया हैं।उत्सवी माहौल में हजारों श्रद्धालुओ ंनें पूजा-अर्चना की।इस मौके पर आकर्षण का मुख्य केन्द्र प्रसिद्ध इन्द्रदमनेष्वर महादेव मंदिर अशोकधाम रहा।ऐतिहासिक अषोकधाम में महारूद्राभिषेक जिलाधिकारी हृदयनारायण झा द्वारा किया गया। इस पूजा में इन्द्रदमनेष्वर महादेव ट्रस्ट के सचिव डा0 श्यामसुन्दर सिंह ,राजेन्द्र सिंघानियां, डा0 राजकिषोरी सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुये।रूद्राभिषेक संपन्न होने के बाद दोपहर तीन बजें गाजे-बाजे हाथी घोड़ा के साथ बारात निकाली गई।बारात अशोकधाम मंदिर परिसर से निकलकर शहर का भ्रमण करनेे के उपरांत पुनः संध्या बाद मंदिर में पहुॅची।इसके उपरांत मंदिर में षिवरात्री के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ,जिसे पूरी रात श्रद्धालु भक्तिगीत आदि सुनकर भाव विभोर होते रहे।अषोकधाम के अलावे शहर में इस पर्व को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी किया गया था।सूर्यगढ़ा एसएनवी के अनुसार महाषिवरात्रि को लेकर सोमवार की अहले सुबह श्रद्धालू भक्तो द्वारा स्थानीय किउल नदी में स्नान ध्यान कर गौरीषंकरधाम,कैलाषधाम,श्रृंगिऋषि धाम,भूकैलाष,बुढ़ानाथ मंदिर आदि षिवालयों में भगवान षिव व पार्वती की पूजा अर्चना की गई।षिवलिंगों पर जलाभिषेक किया गया।दिन में फलाहार कर व शाम में दुग्ध-पान कर श्रद्धालू भक्तो ने व्रत किया।षिव स्तुति व षिव-पुराण का पाठ किया गया शाम में साकेत धाम से षिव जी की भव्य बारात निकाली गई।जिसे देखने के लिए भक्तजन उमड़ पड़े।रात में गौरीषंकर धाम में षिव पार्वती विवाहोत्सव आयोजित है।इधर किसान भवन सलेमपुर में षिव गुरू परिचर्चा का आयोजन किया गया।जिसमें प्रो.देवेन्द्र सिंह,सुरेष सिंह,उमाषंकर सिंह,आषीष सिन्हा,अमर शंकर झा आदि सैकड़ो षिव भक्तों ने भाग लिया।षिव को गुरू बनाने पर बल दिया गया।   राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने कर निर्णय
लखीसराय:
आगामी 28 फरवरी को देष की संयुक्त ट्रेड यूनियन अभियान समिति द्वारा राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने फैसला जिला एटक द्वारा लिया गया।देष की 12 मान्यता प्राप्त टेªड यूनियन के आह्वान पर एटक से जुड़ी विभिन्न यूनियनों की किसान मजदूर केंद्र पर बैठक आयोजित की गई।बैठक में 28 फरवरी को माध्यमिक परीक्षा के मद्देनजर समाहरणालय पर इस आम हड़ताल के बजाय प्रर्दषन का फैसला लिया गया।यह हड़ताल केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संगठित तथा असंगठित मजदूरो पर बढ़ते हमले,मजदूरो की छटनी,बढ़ती बेरोजगारी,महंगाई तथा टेªड यूनियन अधिकारी पर हमला के खिलाफ आयोजित किया गया है।बैठक में एटक के जिला सचिव जर्नादन सिंह,भा.क.पा.जिला सचिव जितेंन्द्र कुमार,निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव अरूण कुमार सिंह,बीड़ी मजदूर यूनियन के नेता सह एटक जिलाध्यक्ष कार्तिक वर्मा ,दयानंद साव,धर्मवीर कुमार सहित अन्य संगठन के लोग शामिल थे। पैसों के अभाव में बंद हो गया पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन
सूर्यगढ़ा: पैसों की कमी के कारण सूर्यगढ़ा मुख्यालय से निकलने वाली पत्र-पत्रिकाएं बंद होती गई।जबकि सूर्यगढ़ा साहित्यिक व सांस्कृतिक दृष्टि से उर्वर भूमी रहा है।यहां की पूरी आबादी अपने आप में साहित्य है।1974 में आपातकाल ने लोगो की जुबान पर ताला लगा दिया था।जनता सरकार की नीतियों से ऐसा लगा कि मुंह पर ताला तो नही,किन्तु जवान खुलकर बोल सके,इसके लिए पेट की अंतड़ियों में जो बल चाहिए उसे समाप्त किया जा रहा था।इसी स्थिति में में सूर्यगढ़ा अंचल का पहला हिन्दी पत्र कोषिष प्रकाषित हुआ।इसने सूर्यगढ़ा में साहित्यिक माहौल बनाने में सहयोग किया।इसके माहयम से कई स्थानीय कवि-लेखक साहित्य मंच पर अवतरित हुए।इसका प्रवेषंाक वसंत अंक अप्रैल 1978 में प्रकाषित हुआ।यह एक अंतरर्देषीय पत्र था।इसका दूसरा अंक ग्रीष्म अंक कुछ हो कि रंग बदले सफेद मुर्दनी का पर केंद्रीत था।तीसरा अंक पावस अंक लेखक की आवाज पर केन्द्रित था। तो चैथा अंक सर्द अंक अभिव्यक्ति की स्वाधिनता पर केंन्द्रित था।अर्थाभाव के कारण इसके चार अंक ही निकल पायें।1978 में ही यहां से स्मृत्यायन प्रकाषित हुआ जो महादेव झा सुदेव के व्यक्तित्व और कृतित्व तथा षिक्षा पर केंन्द्रित था।इलाके के दर्जन से अधिक रचनाकारों ने इसमें सहयोग किया।इसके पूर्व 1976 में सच का प्रकाषन हुआ।जिसका काफी स्वागत हुआ।सितम्बर 1982 तक लागातार इस अंचल में सन्नाटा पसरा रहा किन्तु अक्टूबर 1982 में अंजनी आनंद ने मयूर का एक अंक निकाला।जिसमें दावा किया गया कि भेदभाव,वाद-गुट से उपर  उठकर रचना चयन की कोषिष की गई।इसका दूसरा अंक नही निकल सका।जबकि साहित्य जगत ने विजय विनीत द्वारा संपादित कोषिष,सच,स्मृतयायन की तरह मयूर का भी स्वागत किया गयां।1983 में प्रत्रकार अभयदेव ने फिलहाल निकाला।षोषण,जुल्म,कुव्यवस्था और सामंतवाद के विरोध में जनवादी पत्र के रूप में राष्ट्रीय सीमा को लांधते हुए जापान के पत्र-पत्रिकाओं की भीड़ में अपनी पहचान कायम करने वाला यह पत्र काफी चर्चित रहा।टोकियो जापान से प्रकाषित ज्वालामुखि हिन्दी पत्र ने इसे वर्ष के चार पांच श्रेष्ठ पत्रों में एक बताया।अर्थाभाव के कारण दूसरे अंक की पांडुलिपि की रखी की रखी रह गई।वर्ष 1984 से 1993 तक सूर्यगढ़ा अंचल की पत्रकारिता में एक ठहराव सा आ गया।किन्तु वर्ष 1994 में राकेष रौषन ने अक्षत नामक मासिक पत्रकारिता का प्रकाषन प्रारंभ किया।जिसने दस वर्षो की खामोषी भंग की इसका प्रवेषांक भारतेन्दु हरिषचंद्र को समर्पित था।दूसरा अंक निराला को,तीसरा अंक आतंकवाद,उग्रवाद,नस्लवाद,एवं सम्प्रदायवाद के विरूद्ध संधर्ष करने वाली शक्तियों को समर्पित था।अंक 4,5,6 प्रकृति और नारी को तो 1999 का अंक डा.दिनानाथ सिंह पर केंन्द्रित और उन्ही को समर्पित था।1995 में ही उन्हें जनता महाविद्यालय के प्रभारी प्रर्चाय महेंद्र प्रसाद मिश्र ने महाविद्यालय परिवार के सहयोग से ज्ञापदीप पत्रिका का संपादन किया।इस बीच राजेंद्र राज ने श्रृगिभूमी के चार अंक निकाले। बाद में प्रियदर्षी पत्र का 2005 में एक अंक निकला। वर्तमान में यहां सन्नाटा छाया हुआ है।जबकि 60 के दषक में यहां से हस्तलिखित पत्र भारती के कई अंक निकले।यदि जनप्रतिनिधि सहयोग करें तो अब भी पत्र-पत्रिका एवं पुस्तकों का प्रकाषन संभव है।    दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला संपन्न
लखीसरायः
जनस्वास्थ्य चेतना यात्रा के तहत स्थानीय सदर अस्पताल में आयोजित दो दिवसीय मेला का सोमवार को समापन हो गया। मेला के प्रचार प्रसार के अभाव में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने वालो की भीड़ हलांकि कम जूटी फिर भी दो दिनो तक चले इस मेला से सैकड़ो लोग ने लाभ लिया। मेला में कुष्ठ रोग, परिवार नियोजन, एचआईवी एड्स, के अलावे अन्य बिमारियों से संबंधित जानकारी दी गई तथा लोगो का इलाज किया गया। डीपीएम मों. खालिद हुसैन ने बताया कि मेला का सफलता पूर्वक संचालन किया गया। इसमें सैकड़ो लोगो को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई तथा इलाज किया गया है।  विशेष शिव चर्चा  का आयोजन
लखीसरायः
शहर के दालपट्टी मोहल्ला स्थित तैलिक पंचायत भवन में सोमवार को षिवरात्री पर षिव गुरू परिवार के द्वारा विषेष षिव चर्चा का आयोजन किया गया। षिव चर्चा के दौरान षिव षिष्यों ने षिव गुरू से जुड़ाव के लिए तीन सुत्रो पर प्रकाष डाला। दया की याचना, षिव चर्चा एवं 108 बार नमः षिवाय का पाठ कर गुरू को प्रणाम करने पर चर्चा करते हुए कहा कि इन तीन सुत्रों पर साधना करने वाले षिव षिष्यो को लौकिक एवं परलौकिक सुख की प्राप्ति होती है।  षिव जगत गुरू हैं इनके साधना से मोक्ष की प्राप्ति भी होती है। षिव चर्चा मंे षिव षिष्य मधुसुदन साव, सुनील कुमार, मनोज कुमार, राजकुमार साव, चुन्नु प्रसाद आदि उपस्थित थे।  शिव की बारात में भूत वैताल रहा आर्कषण का केन्द्रलखीसरायः महाषिवरात्री को लेकर षिव बारात निकाली गयी। इस बारात में भूत वैताल का रूप धारण किये श्रद्धालू आर्कषण का केन्द्र बना रहा। षहर के दालपट्टी मोहल्ले स्थित अष्टधटी पोखर षिव मंदिर से निकली बारात बाजार का भ्रमण करते हुये अषोक धाम तक पहंुचा जहां रात्री में षिव विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सोमवार की संध्या तीन बजे अष्टधटी षिव मंदिर से षिव बारात निकाला गया। इस बारात में षहर के गणमान्य लोगो ने भाग लिया। ढोल बाजे के अलावे भूत वैताल का रूप धारण किये लोगो ने भाग लिया। बारात में षिव पार्वती की झांकी निकाली गयी। षहर के मुख्य सड़क मार्ग होते हुए आठ किलो मीटर पैदल मार्ग तय कर बारात अषोकधाम स्थित इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा जहां बारातीयों का भव्य स्वागत किया गया। देर रात्री तक षिव विवाह कार्यक्रम का आयोजन होता रहा। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।  सड़क हादसे में एक की मौत,एक जख्मीसूर्यगढ़ा: सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सैदपुरा-दैताबांध पथ पर जुगाड़ गाड़ी के पलटी खा जाने से स्थानीय एक युवक संजय साव की मौत हो गयी।उधर स्थानीय ब्लाक के समीप एन एच 80 पर एक मारूती के धक्के से नीलो राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घायल किषोर को स्थानीय पीएमचीएच में र्भती कराया गया।
जमीनी विवाद में आधा दर्जन जख्मी
सूर्यगढ़ा कजरा थाना क्षेत्र के विक्रमपूर गांव में जमीन विवाद व जल निकास विवाद को लेकर दो विभिन्न पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में 6 लोंग घायल हो गये है।पंचाायत मुखिया ष्याामसुदंर पांडे के अनुसार चार भाईयों के बीच अतिक्रमित भूमि पर नाला का पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ।कजरा थानाप्रभारी षयामनंदंन महतो के अनुसार बटबारें को लेकर चार भईयों के बीच रंजिष चल रही थी जिसके चलतें मारपीट की घटना हुई। इस संबंध में 6 लोग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
9 वारंटी गिरफतारसूर्यगढ़ा   पुलिस अंचल के विभिन्न थाना क्षैत्रों में समकालिन अभियान के तहत 9 वारिंटियों को गिरफतार किया है।जिसमे मानिकपुर ओपी के मौलानगर निवासी दामोदर यादव,मैदनी थाना के खावाराजपुर सुदर्षन प्र0 मेहता आदि प्रमुख है।
एमडीएम हेतू साढ़े 29 लाख रूपये मिले 
सूर्यगढ़ा
कजरा शिक्षा अंचल  के कुल 120 प्राथमिक मध्य विधायलों में से 100 सीबीएस खाताधारी विधालयों को तीन महीनों तक के एमडीएम संचालन को लेकर 29 लाख 49 हजार 615 रूप्ये उपलब्ध कराये गयें है।जबकि पूर्व में ही चावल की आपूर्ती की जा चूकी थी।
स्कूलो का अंकेक्षण 24 से
सूर्यगढ़ा षिक्षा अंचल में 24,25 व 26 फरवरी को बीएस एस खाते का अंकेक्षण किया जायेगा।जबकि कजरा षिक्षा अंचल के अंकेक्षण का कार्य 28 व 29 फरवरी को किया जायेगा।
शिक्षकों  से विवरणी की मांग सूर्यगढ़ा सूप्रीम कोर्ट के आदेष के आलोक में वेतनमान पर नवनियुक्त षिक्षको से तीन दिनों के अंदर स्थापना विवरणी की मांग की गयाी है।कजरा बीईईओ सीताराम सिंह ने यह सूचना दी।
ट्रेन ठहराव की मांग
सूर्यगढ़ा प्रखंड के धनौरी रेलवे स्टेषन पर प्रमुख ट्रेनो के ठहराव को लेकर बिहार रेल दैनिक यात्रि संध की बैठक हुई।जिसमें हावड़ा गया एक्सप्रेस पटना-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस भगलपुर-मुजफफपुर जनसेवा एक्सप्रेस के धनौरी स्टेषन पर ठहराव की मांग की गयाी।
लखीसराय 19 फरवरी 2012

पोलियों अभियान प्रारंभ,दो लाख बीस हजार बच्चों को पिलाने का लक्ष्य
 लखीसराय: जिले में कहीं भी अब पोलियों के शिकार  बच्चे नहीं पाये गए है। पोलियों की दो बूंद दवा बच्चों को जिन्दगी दे रही है।उक्त बाते डीएम हृदय नारायण झा ने पोलियों अभियान की षुरूआत करते हुए कही। इस वितीय वर्ष का अंतिम पोलियों उन्मूलन अभियान का रविवार को सदर अस्पताल परिसर में जिलाधिकारी हृदयनारायण झा द्वारा बच्चों को दवा पिलाकर शुभारंभ किया गया। समारोह के मौके पर सिविल सर्जन डा. सकलदीप चैधरी ने कहा कि जिलेभर में पोलियों का नामोनिषान मिटा दिया जायेगा। इसके लिए एक भी बच्चा अभियान के दौरान पोलियों की दवा से वंचित ना रह जाय,इसका विषेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंनें बताया कि जिले के कुल 162484 घरों के अलावे विभिन्न ईट-भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को भी अभियान के दौरान शामिल किया जायेगा। कुल 2 लाख 20 हजार बच्चों का लक्ष्य प्राप्ति के लिए 14 हजार 1 सौं वैक्सीन प्रयेाग किये जायेगें। अभियान को सफल बनाने के लिए 142 पर्यवेक्षक की देखरेख में 390 घर-घर टीम एवं 109 ट्रांजिट टीम अभियान में कार्यरत रहेंगें। जिले भर में इसके लिए 44 सबडिपों बनाये गये है। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अषोक कुमार भारती,अस्पताल उपाधीक्षक डा. शषि कुमार चैधरी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. खालिद हुसैन,डब्लू एचओ के एसएमसी एसएम जोषी,यूनिसेफ एसएमसी मो. मुष्ताक आजम,अस्पताल प्रबंधक नंद किषोर भारती समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
जन स्वास्थ्य चेतना मेला प्रारंभ, प्रचार-प्रसार का अभाव, नही दिखे रोगी
कार्यक्रम का उद्घाटन करते सिविल सर्जन,उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी
लखीसरायः रोगी कल्याण समिति के द्वारा रविवार से स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा का दो दिवसीय स्वास्थ्य निवारण मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सिविल सर्जन डा. सकलदीप चैधरी ने दीप प्रज्ववलित कर किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. सकलदीप चैधरी ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएॅं चलाई जा रही है। जिले भर में विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की आवष्यकता है।मेला में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए कुष्ठ रोग,नेत्र. रोग,षिषु रोग,महिला रोग,परिवार नियोजन,एचआईवी जांच समेत अन्य काउंटर लगाये गये थे। प्रचार-प्रसार की कमी के चलते मेला के पहले दिन इक्के-दुक्के की संख्या में मरीज ईलाज कराने पहुॅचें। मेला के अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डा. शषि कुमार चैधरी,डीपीएम मो. खालिद हुसैन,अस्पताल प्रबंधक नंद किषोर भारती,डा. धनंजय,डा. मंजू लता,डा. डी पी यादव,डा. विपीन कुमार,डा. राकेष कुमार,डा. विभूषण,जिला यक्ष्मा प्रभाग की कंचन माला समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे
गन्दगी  देख बिफरे डीएम,कहा जल्द हो व्यवस्था सुधार
पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी
लखीसरायः कस्तूरबा महिला विकास संस्थान की देखरेख में स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में संचालित हो रहे पोषण पुनर्वास केन्द्र का औचक निरिक्षण डीएम हृदयनारायण झा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम श्री झा ने चिकित्सक डा. मेजर चन्द्रमोहन के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए बच्चों का समुचित देखभाल करने का निर्देष दिया। साथ ही साथ केन्द्र परिसर में फैली गंदगी को लेकर सफाई कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। ज्ञात हो कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों का समुचित ईलाज हो,इसके लिए बच्चों की देखरेख के लिए एएनएम एवं देखभाल कर्मी के साथ चिकित्सक की नियुक्ति की गई है। एक माह तक जिले के विभिन्न जगहों के 20 बच्चों को केन्द्र में रहने-खाने के साथ बेहतर उपचार हेतू व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डा. सकलदीप चैधरी,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अषोक कुमार भारती,अस्पताल उपाधीक्षक डा. शषि कुमार चैधरी,डीपीएम मो. खालिद हुसैन,केन्द्र की एएनएम प्रियंका भारती,फीडिंग डिमांस्ट्रेटर रेणू कुमारी आदि उपस्थित थे।
22 को रामपुर होल्ट पहुंचेंगे जी एम् और दी  आर एम् ।
लखीसरायः आगामी 22 फरवरी को किउल जमालपुर रेलखंड पर अवस्थित रामपुर हाॅल्ट का निरीक्षण करने मालदा रेल डिवीजन के जीएम,डीआरएम,डीसीएम समेत विभिन्न अधिकारी पहुॅचेंगें। इस आषय की जानकारी देते हुए रामपुर हाॅल्ट विकास समिति के अध्यक्ष किषोर सिंह,सचिव डा. प्रमोद सिंह,संयोजक वासुकीनाथ सिंह,अधिवक्ता डा. श्री निवास प्रसाद सिंह आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि जीएम समेत सभी अधिकारयों का समिति की ओर से भव्य स्वागत किया जायेगा। साथ ही साथ अधिकारियों सें रामपुर हाॅल्ट पर जमालपुर-गया पैसेंजर,हावड़ा जयनगर फास्ट पैसेंजर,राजगीर हावड़ा पैसेजंर,दानापुर-साहेबगंज इंटरसीटी एक्सप्रेस के ठहराव दिये जाने की मांग की जायेगी। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष बाल्मीकि सिंह,काॅन्टेक्टर राजीव कुमार,मुखिया प्रतिनिधी विक्रम कुमार,रामानुज शर्मा समेत बिछवै,रामपुर,सिंगारपुर,सहूर,तिलकपुर,सीतारामपुर आदि गांवों के सैंकड़ों लेाग अधिकारियों के स्वागत में मौजूद रहेंगें।
कृषि यांत्रिकीकरण मेला 22 को
लखीसरायः आगामी 22 एवं 23 फरवरी को अनुमंडल कृषि कार्यालय परिसर में कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का आयोजन किया जायेगा। जिला कृषि पदाधिकारी विभू विद्यार्थी ने बताया कि मेला को सफल बनाने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला में लक्ष्य से दूर रहे कृषि यंत्रों की बिक्री के लिए किसानों सें आवेदन लिये जा रहे है। इन यंत्रों पर सरकार द्वारा अनुदान की भी व्यवस्था है।
गौरी शंकरधाम में षिव-पार्वती विवाहोत्सव मनाया जायगा
मंदिर की तैयारी को अंतिम रूप देते कारीगर   
सूर्यगढ़ाः महाषिवरात्री को लेकर स्थानीय गौरी षंकर धाम के मंदिरों की रंगाई-पुताई का काम अंतिम चरण में है। मंदिर की सजावट में सेवा समिति के सदस्य रात-दिन लगे हुए है। गौरी शंकर सेवा समिति के सदस्य राजकपूर भाई पटेल ने बताया कि गौरी शंकर धाम में महाषिवरात्री को षिव-पार्वती महोत्सव वर्षों से धूमधाम से आयोजित किया जाता है। पीएचसी-गौरी शंकर धाम पथ की सफाई कर दी गई है। पथ पर दर्जनों ट्यूब लाईट व वेपर लाईट लगायी गयी है। जबकि मंदिर परिसर में भी प्रकाष की उतम व्यवस्था है। वारात सजने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। सेवा समिति के अध्यक्ष बालदेव यादव,सचिव सुषील यादव,कोषाध्यक्ष नरेष राम,संजय यादव,गौरंग,कैलाष,पंकज आदि ने मंदिर की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया। मंदिर में चाहरदीवारी नहीं है। सुलभ शौचालय,स्नानागार व विश्रामालय के अभाव में भक्तजनों को भारी परेषानियों का सामना करना पड़ता है।
धान अधिप्राप्ति को लेकर अफसरों की बैठक
सूर्यगढ़ाः धान की अधिप्राप्ति को लेकर शनिवार की शाम जिला सहकारिता पदाधिकारी विद्याभूषण मिश्र,जिला आपूर्ति पदाधिकारी विद्या राम,जीएम एसएफसी अरूण कुमार द्वारा स्थानीय गोदाम का जायजा लिया गया। बिहार शताब्दी किसान भवन में पदाधिकारियों नें बैठक कर धान के रख-रखाव पर विचार-विमर्ष किया। जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि प्रख्ंाड में कुल 15 पैकसों नें धान की अधिप्राप्ति को लेकर समझौता किया है। जिसमें अब तक 10 पैक्सों द्वारा कुल 2960 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है। जबकि जिले में अब तक 6300 मिट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है। बीसीओ युगल किषोर प्रसाद ने बताया कि प्रख्ंाड में लोषघानी,जकड़पूरा,मदनपुर,श्रीकिसुन,अमरपुर,उरैन,बरियारपुर,चंदनपुरा,घोसैठ व महमदपुर पैक्सों द्वारा धान की अधिप्राप्ति की गई है।जबकि अरमा,अलीनगर,सलेमपुर पष्चिमी,कस्बा व बुधौली बनकर पंचायतों का भी चयन किया गया है। किसानों को एकाउंट पेयी चेक द्वारा मालगुजारी रसीद व फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति के साथ 1080 रूपये प्रति क्विींटल की दर से धान की कीमत दी जाती है।
रोजगार सेवक से जबाव-तलब
सूर्यगढ़ाः प्रखंड मनरेगा कार्यालय में पीओ दीपक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत रोजगार सेवकों की बैठक हुई। जिसमें वर्ष 2012-13 हेतू कनीय अभियंताओं व पीटीए को श्रम बजट बनाकर बेबसाईट पर अपलोड करने का निर्देष दिया गया। पिछले चार बैठकों में अनुपस्थित रहने को लेकर कसबा पंचायत रोजगार सेवक अमरेन्द्र कुमार सिंह से जबाव-तलब किया गया। उक्त पीआरएस के खिलाफ कार्यवाही करने हेतू डीडीसी से अनुषंसा की गयी। मौके पर कनीय अभियंता मो. कयूम,ओमप्रकाष निराला,मनोज कुमार,पीटीए हेमंत कुमार,विक्रम कुमार सिंह,अंकेक्षक राजा कुमार के अलावा 20 पीआरएस मौजूद थे।
निर्देष
सूर्यगढ़ाः  स्थानीय अम्बेदकर सभा भवन में बीडीओ राजीव मोहन सहाय ने पंचायत सचिवों को फरवरी माह के अंत तक सभी लाभूकों को इंदिरा आवास पूरा करने का निर्देष दिया है। वहीं छात्रवृति वितरण का प्रतिवेदन 21 फरवरी तक जमा करने को कहा गया है। मौके पर जीपीएस सुनील कुमार सिंह के अलावा 18 पंचायत सचिव मौजूद थे।
अगलगी
सूर्यगढ़ाः पुलिस अंचल के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के चोकड़ा गांव में नागेष्वर सिंह के घर में आग लग जाने से अनाज,कपड़ा,नकद सहित करीब 20 हजार रूपये की सम्पति जलकर नष्ट हो गयी। आग बुझाने के क्रम में गृहस्वामी के पुत्र किषोर कुमार(21वर्ष)गंभीर रूप से जलकर जख्मी हो गया।पंचायत मुखिया नीरज कुमार अगम ने इसकी सूचना दी।
मिड डे मील चालू नहीं
सूर्यगढ़ाः प्रखंड के 46 नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में मध्याहन भोजन योजना नहीं चल रही है। जिससे वहां पढ़ रहे स्कूली बच्चे दोपहर के भोजन से वंचित रह जाते है। ग्रामीणों नें डीएम से मिड डे मील अविलंब चालू कराने की मांग की है। ताकि गरीब बच्चें का कुपोषण दूर हो सके।
महादलितों को मिला रेडियों
सूर्यगढ़ाः मुख्यमंत्री महादलित रेडियों वितरण कार्यक्रम को लेकर शनिवार को 835 महादलित लोगों को रडियों दिया गया। जिसमें उरैन पंचायत के 482,सलेमपुर पूर्वी पंचायत के 136,लोषघानी पंचायत के 130 तथा ताजपुर पंचायत के 87 महादलित शामिल है।
वर्चस्व को ले गोलीबारी
सूर्यगढ़ाःषनिवार को थाना क्षेत्र का नंदपुर गांव में मछली मारने को लेकर दो विभिन्न पक्षों में विवाद हो गया।जिससे पूनः यह गांव सिहर उठा है। वर्चस्व की लड़ाई से यहां की धरती पहले से ही लहूलुहान है। अधिक से अधिक जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर यहां जब-तब बंदूकें गरजती रही है।स्ािानीयकिसानों व ग्रामीणों में दहषत व आतंक छाया हुआ है।सूत्रों के मुताबिक जलकर में मछली मारने के विवाद को लेकर नीरज सिंह व रामाकांत सिंह के बीच करीब 50 राउंड गालियां चली।गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जबकि ईंट के प्रहार से उमाकांत सिंह के जख्मी हो जाने की खबर है। दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाने में एक दूसरे के विरोध में लिखित सूचना दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का मुआयना किया। पुलिस सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने दोनों पक्षों में मारपीट की घटना की पुष्टि की,जबकि गोलीबारी की घटना से इनकार किया है।
छेड़खानी
सूर्यगढ़ाः थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में दबंगों नें एक दलित महिला के साथ छेड़खानी की है। इस संबंध में ग्रामीण झब्बू राम की पत्नी साधना देवी ने गांव के कुछ लेागों के खिलाफ स्थानीय थाना में लिखित सूचना दे रखी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लखीसराय  18 फरवरी 2012

पंचायतों में होगा महापरीक्षा का पंजीयन : डीईओ












लखीसराय: साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत नव साक्षरों के लिए 18 मार्च 2012 को होने वाली द्वितीय बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा को सफल बनाने के लिए शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में जिले के सभी केआरपी, प्रखंड समन्वयकों की जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीईओ रामजी प्रसाद ने किया। इस मौके पर डीईओ श्री प्रसाद ने कहा कि 18 मार्च को आयोजित महापरीक्षा में 15 वर्ष आयु से ऊपर वैसे व्यक्ति भाग लेंगे जो घर पर पढ़कर साक्षर हुए हैं, जिनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं है। उन्हें इस महापरीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। डीईओ श्री प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक पंचायत के मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में वरीय प्रेरक एवं प्रधानाध्यापक की देखरेख में 4 से 12 मार्च तक महापरीक्षा का फार्म भरा जाएगा। डीईओ ने निर्देश दिया कि वर्ष 2011 को मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना की महापरीक्षा में जो नवसाक्षर शामिल हुए हैं वे 18 मार्च को आयोजित परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे। इस अवसर पर एसआरजी सुनीता कुमारी सिन्हा, बीईओ उमानाथ बिंद, केआरपी संजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद महतो, नरेश कुमार, कंचन कुमारी, जयमाला कुमारी, रंजू कुमारी, मंजू कुमारी आदि उपस्थित थे।
अभियंता के साथ दु‌र्व्यवहार, कागजात फाड़े


लखीसराय,  शराब के नशे में धुत बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा निवासी रंजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को पीएचईडी विभाग के कार्यालय में घुसकर कार्यपालक अभियंता बिंदू भूषण एवं अन्य कर्मियों के साथ गाली-गलौच करते हुए विभागीय कागजात फाड़ डाले। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता श्री भूषण ने मामला दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दिया है। कार्यपालक अभियंता बिंदू भूषण ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने कार्यालय में बैठकर विभागीय कार्य निबटा रहे थे। उनके सामने स्टोर के इंचार्ज विभागीय जेई कृष्ण कुमार मिश्रा भी बैठे हुए थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत रंजीत कुमार सिंह उनके कार्यालय में घुस कर जेई कृष्ण कुमार मिश्रा का स्थानांतरण हलसी प्रखंड करने के लिए दबाव डालने लगा। उनके इंकार करने पर उसने उनके एवं अन्य कर्मियों के साथ गाली-गलौच करते हुए कार्यालय में रखे विभागीय कागजात फाड़ डाले।
बैक कर्मीयो ने की उपभोक्ता के साथ बदसलूकी
लख्ीसराय नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा में शनिवार को बैंक का लिंक फेल रहने के कारण की जानकारी मांगने पर बैंक कर्मीयों के द्वारा पूर्व विधायक फूलैना सिंह के भाई संजीत कुमार के साथ बैंक कर्मीयों ने हाथापाई की।जानकारी के अनुसार शनिवार को बैंक का लिंक फेल था इसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही थी।बैंक में कार्यरत एक कर्मी मुकेश से इस संबंध में जानकारी लेने के दौरान उपभोक्ता संजीत कुमार के साथ मारपीट की गई।तथा पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस के द्वारा उक्त उपभोक्ता को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।बताया जाता है कि बैंक में लिंक फेल रहने की बराबर शिकायत रहती है।वही इस संबंध में बैंक कर्मीयों से शिकायत किए जाने के बाद बैंक उपभोक्ताओं के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है।
पोलियों उन्मूलन का अभियान 19 से
लखीसराय पोलियो उन्मूलन का अभियान रविवार से जिले में प्रारंभ हो रहा है।जिलाधिकारी हृदयनरायण झा के द्वारा सदर अस्पताल में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायगा।जानकारी के अनुसार पोलियो उन्मूलन के लिए जिले में दो लाख बीस हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले में 142 प्रर्यवेक्षकों की टीम लगाई गई है।इसके अलावे घर-घर धुमकर दवा पिलाने वाले 390 टीम का गठन किया गया है।109 ट्राजिट टीम के अलावे 44 सब डीपो बनायें गए हैं।जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ केंद्रो को 14 हजार 100 सौ बैक्सीन उपलब्ध करायें गए हैं। अभियान के दौरान जिले के हर क्षेत्र एवं सभी बच्चों को दवा वितरण हो इसके लिए पोलियो कर्मीयों को सख्त हिदायत दी गई है।डब्लूएचओं के द्वारा अभियान की मोनेटरिंग की जायगी।इसके लिए मोनिटरो को लगाया गया हैं।
स्वास्थ मेला 19 से
जन स्वास्थ चेतना यात्रा कार्यक्रम के तहत रविवार से दो दिवसीय मेला का आयोजन सदर अस्पताल में किया जायगा।इसकी जानकारी देते हुए डीपीएम मोहम्द खालिद हुसैन ने बताया कि चेतना यात्रा मेला का उद्धाटन सिविल सर्जन डा.सकलदीप चैधरी के द्वारा किया जायगा।इस मेला में लोगो को स्वास्थ की रक्षा सं संबंधित जानकारी दी जायगी। 
संघ हिन्दुत्व के लिए जीती मरती है-प्रांत प्रचारक
संबोधित करते प्रांत प्रचारक
लखीसरायः राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ हिन्दुओं का संगठन है,ऐसा नहीं है बल्कि संघ मुस्लिमों,ईसाईयों सबों को जो भारतवर्ष में निवास करते है,उन्हें भी हिन्दू ही मानता है। उक्त बातें शनिवार को एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के लिए लखीसराय पहुॅचें दक्षिण बिहार के प्रात प्रचारक अनिल ठाकुर ने कहीं। उन्होंनें कहा कि आज समाज की रीढ़़ समझे जाने वाले विद्यार्थियों में नैतिक आचरण,अनुषासन की काफी कमी है। विद्यार्थी भारतीय संस्कृति को भूलकर पाष्चात्य संस्कृति अपनाते जा रहे है। संघ द्वारा इस दिषा में विवेकानंद जैसे महापुरूषों की जयंती एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएॅं कराकर संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। उन्होंनें बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एवं जिला स्तर पर संघ के नये बने पदाधिकारियों के साथ प्रवास कार्यक्रम के दौरान बैंठक कर संगठन की मजबूती को लेकर विचार-विमर्ष किया गया। आगामी 23 मार्च को  विक्रमी संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पहली तिथि को हिन्दी नववर्ष समारोहपूर्वक आयोजित किया जायेगा। विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ जिला स्तर पर सभी जिलेवासियों के बीच शुभकामना पत्र भी भेजे जाने का बैठक में निर्णय लिया गया है। उन्होंनें बताया कि इससे पूर्व वे मुंगेर जिला में संघ के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ दो दिवसीय प्रवास पर रहे। लखीसराय के बाद शेखपुरा जिले के प्रवास पर जाने के बाद चार दिवसीय प्रवास कार्यक्रम संपन्न हो जायेगा। इस दौरान राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के जिला प्रचारक उमेष कुमार,प्रचार प्रमुख पप्पू कुमार,स्वंयसेवक धनराज कुमार,रूपेष कुमार,ललन कुमार आदि उपस्थित थे।
प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(विशेश) का आयोजन
परीक्षा देते अभ्यर्थी
लखीसरायः शनिवार को जिले के तीन केन्द्रों पर बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011(विषेष) का आयोजन किया गया। दुर्गा उच्च विद्यालय,दुर्गा बालिका एवं केआरके उच्च विद्यालय पर प्रथम पाली में कुल 1472 परीक्षार्थियों में से मात्र 682 परीक्षार्थीयों ने भाग लिया। षेष 790 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाये गए। जिसमें से दुर्गा उच्च विद्यालय केंद्र पर 177,दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय में 116 तथा केआरके में 389 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि क्रमषः 223,184 एवं 383 अनुपस्थित रहे। इस दौरान कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वतावरण में  परीक्षा संचालित करने के लिए जिलाधिकारी हृदयनारायण झा,अनुमंडलाधिकारी विनय कुमार राय,जिला षिक्षा पदाधिकारी राम जी प्रसाद सहित अन्य अधिकारी परीक्षा का जायजा लेते रहे।
मैट्रिक परीक्षा 22 से,तैयारी अंतिम चरण में,भाग लेंगें 15572 परीक्षार्थी 
लखीसरायः आगामी  22 फरवरी से शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिला षिक्षा पदाधिकारी रामजी प्रसाद ने बताया कि दसवी की परीक्षा में कुल 15572 परीक्षार्थी शामिल होगे। इसके लिए जिले भर में 22 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि छात्राओं कें लिए कुल तेरह कें्रद्र बनाये गए है। जबकि छात्रों के लिए नौ केंद्र बनाये गए है। छात्राओं कें लिएं बनाये गये केन्द्र मध्य विद्यालय हसनपूर में 347,राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर में 362,दुर्गा उच्च विद्यालय में 510,केन्द्रीय विद्यालय में 316,दुर्गा बालिका में 312, संत जोसफ में 352,मध्य विद्यालय किउल वस्ती में 637,केआरके विद्यालय में 1291,केआरके नवीन भवन में 334,केआरके विज्ञान भवन में 262,प्राथमिक विद्यालय नया बाजार में 216,उच्च महिला विद्या मंदिर में 844,मध्य विद्यालय मंदिर में 632 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगें। वहीं छात्र के लिए बनाये गये केन्द्र आर लाल महाविद्यालय में 1693,नगर भवन में 754,केएसएस में 1018,पुरानी बाजार उच्च विद्यालय में 869,मध्य विद्यालय इंगलिष में 387,उपरी तल बालिका विद्यापीठ में 1179,निचला तल बालिका विद्यापीठ में 718,डीएवी में 1869,रामेष्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर 670 परीक्षार्थियों परीक्षा में हिस्स लेंगें। उन्होंनें बताया कि कुल 11572 परीक्षार्थियों में 9157 छात्र तथा 6415 छात्राएॅं परीक्षा में शामिल होगी। सभी परीक्षार्थियों के बैइने के लिए 5209 बेंच डेस्क की आवष्यकता है,जिसमें 2409 ही उपलब्ध है। षेष 2800 बेंच डेस्क जिले के विभिन्न विद्यालयों से वाहनों द्वारा ढ़ोकर लाये जायेंगें।जिसमें 3 लाख 74 हजार रूप्ये खर्च होगें।
आशा के कई पद रिक्त
सूर्यगढ़ाः  प्रखंड के कवायदपुर पंचायत में करीब दो वर्षों से आषा कार्यकर्ता के आधा दर्जन से अधिक पद रिक्त है। जिसके चलते गर्भवती महिलाएॅं अस्पताल में प्रसव कराने से वंचित रह जाती है। उन्हें सरकारी प्रोत्साहन राषि नहीं मिल पाती है। इस संबंध में कोणीपार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रामचन्द्र मंडल ने सिविल सर्जन लखीसराय को आवेदन देकर रिक्त पदों पर आषा को चयन करने हेतू आदेष निर्गत करने की मांग की है। वहीं वार्ड नं0 6 में आषा के चयन को लेकर दिये गये दो दिनों के समय पर घोर आपति जताते हुए नियमानुसार 15 दिनों के समय की मांग की गई है।
भूमिहीनों ने की जमीन की मांग
सूर्यगढ़ाः प्रखंड के रामपुर पंचायत के बिचली भेलवाड़ी मुसहरी टोला में भूमिहीन 84 महादलित परिवारों नें घर बनाने के लिए स्थानीय सीओ से तीन डिसमील जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। ग्रामीण रामलाल मांझी,देवेन्द्र मांझी,आजादी मांझी,रूदल मांझी,भूना मांझी आदि ने सीओ को आवेदन देकर हारपुर मौजा स्थित गैरमजरूआ आम जमीन को भूमिहीन महादलित परिवारों को उपलब्ध कराने की मांग की है। सीओ दिनेष प्रसाद सिंह ने कहा कि 41 महादलित परिवारों को जमीन मुहैया कराये जाने को लेकर सूची जिला मुख्यालय को भेज दी गई है।
लाल कार्ड का वितरण नहीं
सूर्यगढ़ाः प्रखंड के कवायदपुर पंचायत में अभी तक बीपीएल परिवारों के बीच लाल कार्ड का वितरण नहीं किया गया है। जिससे वे राषन से वंचित रह जाते है। लोक सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत लाभूकों के बीच लाल कार्ड वितरण को लेकर सूचना उपलब्ध कराने की सामाजिक कार्यकर्ता रामचन्द्र मंडल द्वारा मांग की गई है। इस संबंध में बीते 22 दिसंबर को सूर्यगढ़ा बीडीओ राजीव मोहन सहाय ने लोक सूचना पदाधिकारी सह पंचायत सचिव कवायदपुर को 48 घंटें के अंदर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देष दे रखा था। जबकि करीब दो माह बीतने को है और अभी तक आवेदक को सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है। लाल कार्ड का भी वितरण नहीं किया गया है।कूपन पर किरासन तेल का वितरण किया जाता है। जिसके पास कूपन नहीं है उसे तेल नहीं मिलता है। जबकि हर माह कूपन पर तेल बच जाता है।
आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति दयनीय
सूर्यगढ़ाः  प्रख्ंाड के अधिकतर आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति दयनीय है। केन्द्रों पर बच्चे पोषाक में नजर नहीं आते है। जबकि पोशाक राशि का आवंटन किया जा चुका है। केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति बहुत कम देखी जाती है। पोषाहार वितरण में भी गड़बड़ी किये जाने की ग्रामीणों नें षिकायत की है। किसी भी केन्द्र पर मीनू के मुताबिक खाना नहीं दिया जाता है। केन्द्र संख्या 99,100,101,102,103,104 सहित करीब 50 केन्द्रों पर रोजाना खिचड़ी खिलायी जा रही है। सीडीपीओ अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि जांचोपरांत आवष्यक कारवाई की अनुशंसा की जायेगी।
आपूर्ति बाधित
सूर्यगढ़ाः  प्रख्ंाड में पिछले एक सप्ताह से दिन में विद्युत आपूर्ति बाधित है। रात में बिजली आती है तभी मोबाईल चार्ज हो पाता है। रात में ही आरा,चक्की,धान,व तेल मिलों  का परिचालन हो पाता है। पटवन का काम भी रात में ही होता है। टू लेन निर्माण को लेकर भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है,जिससे लेाग परेषान है।


महाशिवरात्रि को ले सजने लगे शिव मंदिर
लखीसराय/स्ूार्यगढ़ाः सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों को सजाया संवारा जा रहा हैं। इस अवसर पर जिले के अषोकधाम स्थित इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में ट्रस्ट द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ट्रस्ट के संचिव डा. श्यामसुन्दर प्रसाद सिंह ने बताया कि शिव मंदिर में भक्तो के लिए रोशनी,जल,रहने सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है। सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर गौरी शंकर सेवा समिती कटेहर द्वारा शिव र्पावती विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाये जाने की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। वही नन्दपुर स्थित बूढ़ानाथ मंदिर में भगवान षिव का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन महारात्रि भगवान शंकर का ब्रहम से रूद्र में अवतरण हुआ था।प्रलय की बेला में इसी दिन भगवान शिव तांडव करते हुए तीसरे नेत्र की ज्वाला से ब्रहमाण्ड को समाप्त कर देते है। आर्चाय पवन कुमार मिश्रा कहते है कि इस व्रत का विशेश महत्व है। इसे हर कोई कर सकता है। इस दिन प्रातः काल स्नान ध्यान से निवृत होकर निराहार व्रत रखा जाता है। शुद्ध मिटटी से षिवलिंग बनाकर उनकी कलश रोली,मौली,चावल,पान सुपारी,लौंग,ईलायची, चंदन,दूध,धी, चंदन,कमलगटटा,धतूरा,बेलपत्र,अर्पित कर पूजा अर्चना की जाती है। जबकि रात में जागरण कर षिव स्तुती व षिव पुरान का पाठ किया जाता है। शिवरात्रि के व्रत में लोग एक बार दिन में फलाहार करते है। जबकि शाम में दूध पी लेते है। गौरी शंकर सेवा समिति के अध्यक्ष बालदेव यादव,सचिव सुषील यादव,कोषाध्यक्ष नरेष राम,सदस्य संजय यादव,कपूरी महतो,गौरंग,कैलाश,पंकज आदि बारात को भव्य रूप देने में लगे हुए है। षिव बरात साकेत धाम सूर्यगढ़ा से गौरी शंकरधाम कटेहर जायगी जहां षिव पार्वती का विवाह संपन्न होगा। गौरीषंकर धाम को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया हैं। प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की गई हैं। ट्यूब लाईट व वेपर लाईट की दुधिया रोषनी में मंदिर का सौर्दय देखते ही बनेगा। बारात के लिए हाथी धोड़ा,उॅट,सांप,मुंडमाला आदि की व्यवस्था की गई है। आधुनिक वाद्य यंत्र डीजे की भी व्यवस्था की गई है। 
पोलियों उन्मूलन आज से
लखीसरायः जिले भर में रविवार 19 फरवरी से पोलियों उन्मूलन अभियान कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है। जिसका समारोहपूर्वक शुभारंभ स्थानीय सदर अस्पताल से जिलाधिकारी हृदयनारायण झा द्वारा किया जायेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अषोक कुमार भारती के अनुसार अभियान के दौरान जिले के कुल 162484 घरों के अलावे विभिन्न ईट-भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को भी शामिल किया जायेगा। कुल 2 लाख 20 हजार बच्चों के संभावित लक्ष्य के लिए 14 हजार 1 सौं वैक्सीन प्रयेाग किये जायेगें। उन्होंनें बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 142 पर्यवेक्षक 390 घर-घर टीम एवं 109 ट्रांजिट टीम का निरीक्षण करते रहेंगें। जिले भर में 44 सबडिपों बनाये गये है। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी टीकाकर्मियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिया गया है।
जनस्वास्थ्य चेतना मेला कल 
लखीसरायः स्वास्थ्य चेतना यात्रा कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा का दो दिवसीय मेला स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में रविवार 19 फरवरी को आयोजित किया गया है। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डा. सकलदीप चैधरी करेंगें। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. खालिद हुसैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मेला में संबंधित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
साक्षर भारत मिशन को ले केआरपी को मिला प्रशिक्षण
लखीसरायः स्थानीय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सभागार में शनिवार को साक्षरता के कार्यक्रम पदाधिकारी नसीम अहमद की अध्यक्षता में केआरपी एवं वीटी लेागों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी रामजी प्रसाद उपस्थित थेें। साक्षर भारत मिषन 2011 के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला लेाक षिक्षा समिति से जुड़े लेागों को प्रशिक्षण देते हुए समिति के सचिव सुरेष प्रसाद सिंह ने कहा कि आगामाी 18 मार्च को आयोजित होने वाले नवसाक्षरों की महापरीक्षा की तैयारी पूर्व में ही कर लिया जाना है। महापरीक्षा के पूर्व लोक शिक्षा कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए सभी पंचायतों में वीटी सम्मान कार्यक्रम,नवसाक्षर समारोह,नवसाक्षर प्रतियोगिता के साथ-साथ 28 फरवरी से पूर्व अक्षर मेला कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।सचिव श्री सिंह ने कहा कि महापरीक्षा के पंजीकरण का कार्य आगामी 4 7 12 मार्च तक होगा। इसके अलावे निबंधन की प्रक्रिया एवं फार्म भरने को लेकर प्रषिक्षण कार्यक्रम में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रषिक्षण के दौरान प्रख्ंाड सतरीय केन्द्रों के समनवयक,सचिव,केआरपी आदि उपस्थित थे।
1023 महादलितों को रडियो
सूर्यगढ़ाः मुख्यमंत्री महादलित रेडियों वितरण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्थानीय ब्लाॅक परिसर में 1023 महादलित लेागों को रडियों दिया गया। जिसमें बरियारपुर पंचायत के 266,अमरपुर पंचायत के 396 तथा बुधौली बनकर पंचायत के 361 महादलित शामिल है।
राजस्व में तेजी लाने का निर्देश
सूर्यगढ़ाः अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने राजस्व कर्मचारियों को राजस्व उगाही में तेजी लाने का निदे्रश दिया है। डीसीएलआर रवीन्द्रनाथ प्रसाद सिंह की उपस्थिति में आयोजित एक बैठक में राजस्व कर्मियों को बकायेदारों की सूची बनाकर उनसे वसूली करने की हिदायत दी गई।
बैंक कर्मियों की बैठक
सूर्यगढ़ाः बीडीओ राजीव मोहन साहय ने बैंक कर्मियों को केसीसी लोन के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देष दिया। जबकि लोन रिकवरी में प्रषासनिक सहयोग की मांग की। बैठक में बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कजरा शाखा प्रबंधक जेसी पाठक,बि.क्षे.ग्रा.बैंक मेदनीचैकी शाखा प्रबंधक आर के सिन्हा,माणिकपुर प्रबंधक ओपी केषरी,सूर्यगढ़ा प्रबंधक आई तिर्की,यूको बैंक सूर्यगढ़ा प्रबंधक बी के सिंह,पीएनबी लखीसराय के पी के गुप्ता,कजरा एनजीओ संतोष अम्बष्ट आदि मौजूद थे।
निगरानी समिति की बैठक
सूर्यगढ़ाः प्रख्ंाड कार्यालय परिसर में जकड़पूरा पंचायत निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में जन वितरण प्रणाली के तहत राषन-किरासन वितरण में पारदर्षिता लोने पर जोर दिया गया।जबकि एक भी डीलर बैठक में मौजूद नहीं थे। पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय को क्रियान्वित नहीं किये जाने पर चिंता जतायी गई। मौके पर पंचायत मुखिया कृष्णनंदन पासवान,पूर्व मुखिया वालेष्वर सिंह,पूर्व सरपंच परमानंद सिंह,एटक जिला महासचिव जनार्दन सिंह,उप मुखिया प्रतिमा देवी के अलावा पंचायत के वार्ड सदस्य मौजूद थे।
जागरूकता रैली निकली
सूर्यगढ़ाः 19 फरवरी से 23 फरवरी तक राष्ट्रीय पल्स पोलियों उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में पीएचसी से ब्लाॅक तक एनएच 80 पर स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें पोलियों उन्मूलन का संकल्प दुहराया गया। रैली में पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बी के मिश्रा,प्रख्ंाड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार आदि भी शरीक थे।
लखीसराय 17 फरवरी 2011
शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित,सम्मिलित हुये 4442 अभ्यर्थी
परीक्षा हॉल का हाल
लखीसरायः गुरूवार को शहर के छह केन्द्रों पर बिहार माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में प्रथम पाली में 3655 एवं द्वितीय पाली में 787 अभ्यर्थी शामिल हुये। दुर्गा उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 400,दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय में 300,केआरके उच्च विद्यालय में 900,आर लाल महाविद्यालय में 1100,केएसएस महाविद्यालय में 455 तथा महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय स्थित केन्द्र पर 500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुये। जबकि द्वितीय पाली में दुर्गा उच्च विद्यालय में 177,महिला विद्यालय मंदिर उच्च विद्यालय में 324 तथा केएसएस महाविद्यालय में 286 अभ्यर्थी ने हिस्सा लिया। परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिलाधिकारी हृदयनारायण झा,अनुमंडलाधिकारी विनय कुमार राय,जिला षिक्षा पदाधिकारी रामजी प्रसाद,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजवंष सिंह समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। सूत्रों सें मिली जानकारी के अनुसार प्रष्नपत्र पूर्व से ही लीक हो गया था। अभ्यर्थी उतर लिखकर चीट बनाकर परीक्षा में भाग ले रहे थे। स्थानीय आरलाल महाविद्यालय के पास से उतर लिखा ऐसा ही बहुत सारा पर्चा फेका पड़ा पाया गया।
बीमार सजायाफ्ता कैदी की अस्पताल में मौत
लखीसराय: मंडल कारा के एक सजायाफ्ता कैदी बड़हिया थाना क्षेत्र के चेतन टोला खुटहा निवासी रामाश्रय सिंह (70) की गुरुवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रामाश्रय सिंह विगत तीन माह से हेपेटाइटिस-बी एवं लीवर की बीमारी होने के कारण जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था। गुरुवार को लगभग साढ़े दस बजे रात में उसने अंतिम सांस ली। जेल प्रशासन एवं कबैया पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर कागजी प्रक्रिया कर कैदी रामाश्रय सिंह की लाश को पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामाश्रय सिंह गांव के ही नागेश्वर सिंह की हत्या के मामले में विगत दस वर्षों से मंडल कारा में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे। विगत तीन माह पूर्व उसके बीमार पड़ने पर मंडल कारा में ही इलाज किया गया। परंतु दिनानुदिन उसकी बिगड़ी हालत को देखकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद विगत 12 जनवरी को उसे पीएमसीएच रेफर किया गया। परंतु पीएमसीएच ने उसमें सुधार नहीं पाकर उसे 19 जनवरी को पुन: सदर अस्पताल वापस कर दिया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एस.के. चौधरी ने बताया कि यहां हेपेटाइटिस-बी का इलाज संभव नहीं है। इसके बावजूद कैदी रामाश्रय सिंह को सदर अस्पताल में रखकर इलाज की खानापूर्ति की जा रही थी।
अगलगी की घटना में दो लाख की सम्पति जलकर राख
लखीसरायः
गुरूवार की देर रात लखीसराय बड़हिया एनएच 80 पर स्थित पेट्रोल पम्प से सटे एक कबाड़ी की दुकान में आग लग गई। अगलगी का कारण बिजली के तार में शार्ट शर्किट बताया जाता है। इस घटना में लगभग दो लाख रूपये मूल्य की सम्पति जलकर नष्ट हो गई। तत्काल अग्निषामक वाहन के आ जाने से आग पर काबू पाया जा सका। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ी दुकान संचालक हरेराम कुमार अपने घर पर सो रहे थे। रात्रि में अचानक उनके दुकान में बिजली के तार में शार्ट शर्किट लगने से आग लग गई। पड़ोसी राघो साव द्वारा सूचना दिये जाने पर जब वे दुकान पहुॅचें,तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आनन-फानन में अग्निषमन दस्ता को इसकी सूचना दी। दस्ता के पहुॅचनें तक स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के लिए पानी फेंकते रहे। इस अगलगी की घटना में मकान में लगे किबाड़,चैखट समेत दुकान में रखे  फर्नीचर,लगभग ढ़ाई टन प्लाष्टिक,दो टन सिचाई पाईप,गाड़ी के कागजात एवं एलआईसी के कागजात आदि जलकर नष्ट हो गये। कबाड़ी की दुकान मार्षलि सिंह के मकान में सचालित हो रहा था।

मरीजों को सलाह देते चिकित्सक
ऑपरेशन कराये मरीजों की आंख जांच कर दी गई सलाह
लखीसरायः विगत 4 फरवरी से 8 फरवरी तक स्थानीय सदर अस्पताल में जिला अंधापन नियंत्रण समिति एवं लायन्स क्लब के सौजन्य से आयोजित आंखों का मोतियाबिंद आॅपरेषन में आॅपरेषन कराये मरीजों का शुक्रवार को आंख जांच किया गया। मरीजों की आंख जांच कर सुरक्षित देखभाल करने हेतू चिकित्सकों द्वारा सलाह भी दिया गया। चिकित्सक डा़ जितेन्द्र गगलानी एवं डा. हार्दिक द्वारा मरीजों कों आंखों की नियमित रूई द्वारा साफ-सफाई करने,कड़क भोजन नहीं करने तथा गंदे कपड़ों का प्रयोग आंखें में नहीं करने की सलाह दी गई। इसके अलावे मरीजों को चिकित्सकों नें बताये गये नियमानसुार दवा नियमित रूप से सेवन करने को कहा। आंख जांच के दौरान लायन्स क्लब के अध्यक्ष डा. श्यामसुन्दर प्रसाद सिंह,सचिव राजेन्द्र सिंघानियां आदि भी मौजूद थे। अध्यक्ष डा. सिंह ने बताया कि मरीजों को आगामी 12 मार्च को चष्मा वितरण किया जायेगा। उन्होंनें बताया कि जिन मरीजों को आंखों में लेंस नहीं लगाया गया है,उन्हें दो माह बाद चष्मा दिया जायेगा।
 कुदरत ने बच्चों के साथ क्रूर मजाक किया है 
 लखीसरायः चार माह पूर्व पिता का साया सर से हट गया। देखभाल करने के लिए मां ही उनका आखिरी सहारा थी,वह भी चल बसीं। अब उन्हें देखने वाला भी कोई नहीं है। कुछ ऐसा ही सुनने को मिला शुक्रवार की अहले सुबह स्थानीय किउल बस्ती मुहल्ला स्थित शिक्षिका  शषिकला कुमारी के घर पर। स्थानीय लोगों की जुटी भीड़ परिजनों को ढ़ांढ़स देने में लगी थी। विवदित हो कि गुरूवार को लखीसराय जमूई मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार से जाते ट्रक द्वारा यात्रियों से भरी जीप को टक्कर मार दिया गया। जिससे जीप पर सवार दर्जन भर यात्री बुरी तरह जख्मी हो गये। इस घटना में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतसंडा में कार्यरत प्रखंड षिक्षिका विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने जा रही थी। षिक्षिका का दोनों पैर दुर्घटना में कट गया था। जिससे उनके शरीर का बहुत सारा खून बह गया। स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल ईलाज हेतू ले जाया गया,परन्तू स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में ही बख्तियारपुर के समीप उनकी मौत हो गई। षिक्षिका अपने पीछे 19 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी,17 वर्षीय पुत्र कृष्ण कन्हैया एवं 15 वर्षीय पुत्र प्रहलाद कुमार को छोड़ गई है। षिक्षिका की मौत से परिजनों में काफी चिंता छाई हुई है। कि आखिर कैसे हेागी उनकी परवरिष,कौन करेगा उनकी बच्ची का ब्याह।
अस्पताल में उमड़ी भीड़
व्यवस्था का असर अस्पताल पहुंचे  10 हजार मरीज

लखीसरायः सदर अस्पताल में दिन-प्रतिदिन बढ़ती व्यवस्था मरीजों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। तभी तो वर्ष 2012 के प्रारंभ होते ही पहले ही माह जनवरी में 10हजार 55 मरीज अस्पताल में ईलाज करने पहुॅचें। जिनमें ओपीडी में कुल 7816 मरीजों का ईलाज किया गया। जबकि 747 मरीज भर्ती रहकर अपना ईलाज कराया। अस्पताल से मिले आंकड़ों के अनुसार 12 रेफर किये गये मरीजों को छोड़कर 130 बच्चे तथा 136 बच्ची भर्ती रही।इसके अलावे 13 पुरूष एवं 468 महिला मरीजों का ईलाज अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा किया गया। जनवरी माह में चार जुड़वां बच्चों एवं 474 लड़का लड़की के मृत पैदा होने के बावजूद 126 स्वस्थ बच्चे एवं 134 बच्चियों नें जन्म लिया। इसके अतिरिक्त 194 महिलाओं नेें परिवार नियोजन आॅपरेषन कराया। वहीं 51 महिलाओं को प्रतिरक्षण किया गया तथा 36 को टीटी 1 एवं 15 को टीटी 2 का टीका लगाया गया। 355 बच्चों को प्रतिरक्षित करने के अलावे 261 बच्चों को बीसीजी,37 को डीटीपी 1,23 को डीटीपी 2 तथा 17 बच्चों को डीटीपी 3 का टीका लगाया गया। इस माह में अस्पताल का सबसे ज्यादा व्यस्ततम दिन 23 जनवरी को रहा। 631 मरीज इस दिन पहुॅचें जिनमें 520 का ईलाज कर दवा दिया गया। षेष दिन 16 जनवरी को 571 मरीज पहॅंुचें और 9 जनवरी को 539 मरीज, जिनमें क्रमषः 479 एवं 447 ने ईलाज कराकर दवा लिया। इस माह में सबसे ज्यादा मरीज देखने वाले डा. विपीन कुमार 1534 मरीज देखकर प्रथम स्थान पर थे,जबकि डा. राकेष कुमार 987 मरीज,डा. डी पी यादव 731 मरीज देखकर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। जबकि सबसे कम मरीज देखने वाले डा0 पवन कुमार सिंह ने मात्र 26 मरीज देखें। अस्पताल उपाधीक्षक डा. शषि कुमार चैधरी,अस्पताल प्रबंधक नंद किषोर भारती ने संयुक्त रूप से बताया कि मरीजों को सीमित संसाधन के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो,इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत है।

अधिवक्ता के निधन पर विधिज्ञ संघ द्वारा शोकसभा आयोजित











षोकसभा करते अधिवक्ता
लखीसरायः

व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिज्ञ संघ भवन में शुक्रवार को संघ के पूर्व उपाध्यक्ष सह अपर लोक अभियोजक अधिवक्ता नरेष मंडल के निधन पर संघ द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया। संघ के उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता ओम प्रकाष वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में दो मिनट का मौन धारण कर स्व. मंडल के प्रति शोक संवदना प्रकट की गई। संघ के सचिव डा. श्रीनिवास प्रसाद सिंह ने बताया कि स्व. मंडल कैसर बीमारी से पीड़ित थे। ईलाज जारी था। उन्होंनें बताया कि संघ द्वारा पूर्व में ईलाज के 12 हजार 500 रूपये सहायता राषि दी गई। उन्होंनें बताया कि एक षिष्टमंडल द्वारा उनके घर पर जाकर सहायता राषि के रूप में 15 हजार रूपये का सहयेाग दिया गया है। प्रतिनिधी मंडल में अधिवक्ता सुरेष प्रसाद सिंह,रमेष प्रसाद सिंह,रामवृक्ष मेहता,वासुकीनाथ सिंह,ओमप्रकाष वर्मा,दिनेष मंडल आदि उपस्थित थे। इधर न्यायिक दंडाधिकारी सुनीति प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में भी स्व. नरेष मंडल के प्रति शोक सभा आयोजित कर शोकसंवादना प्रकट किया गया।
ट्रेन के कटकर एक की मौत
बड़हियाः किउल मोकामा रेलखंड के बीच अवस्थित बड़हिया रेलवे स्टेषन के पष्चिमी केबिन के समीप शुक्रवार को एक 35वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हिया निवासी रावों जगनानी के पुत्र गोपाल जगजानी ट्रेन से पटना जा रहे थे। पायदान से पांव फिसल गई,जिससे ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मृत्यू हो गई। स्थानीय जीआरपी पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में कर पोष्टमार्टम हेतू मुंगेर भेज दिया गया है।
दुर्घटना में जख्मी युवक की ईलाज के दौरान मौत
बड़हियाः
शुक्रवार को बड़हिया निवासी पूर्व मुखिया भोला सिंह के 21 वर्षीय पुत्र पंजाबी कुमार की बेगूसराय के निजी अस्पताल में ईलाज के क्रम में मौत हो गई। विदित हो कि गुरूवार को स्थानीय ज्ञान भारती स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाईकिल से हुई टक्कर से वह बुराी तरह जख्मी हो गया था। जिसे बेहतर ईलाज हेतू बेगूसराय ले जाया गया था।जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दहेज प्रताड़ना के आरोप में युवक गिरफ्तार
सूर्यगढ़ाः
  दहेज प्रताड़ना के आरोप में मेदनीचैकी थाना पुलिस ने बरियारपुर(मुंगेर) थाना क्षेत्र के गोरधुआ गांव में छापामारी कर अभियुक्त रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में अभियुक्त की पत्नी ने मेदनीचैकी थाने में अपने पति सहित अन्य ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
मारपीट में युवक जख्मी
सूर्यगढ़ाः पुलिस अंचल के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मसूदन गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में अरविंद पांडे के घायल हो जाने की सूचना है। इस संबंध में पवन पांडे सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
447 महादलितों को मिला रेडियो
सूर्यगढ़ाः मुख्यमंत्री महादलित रेडियों वितरण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को 447 महादलित लोगों के बीच रेडियों बांटें गये। जिसमें मदनपुर पंचायत के 383,गोपालपुर पंचायत के 42 तथा सलेमपुर पष्चिमी पंचायत के 22 लाभूक षामिल है।
सूर्यगढ़ा व भवानीपुर की टीम अगले चक्र  में सूर्यगढ़ाः  प्रख्ंाड के माणिकपुर हाई स्कूल ग्राउंड पर नदयांचल क्रिकेट टुनार्मेंअ के तहत आयोजित सीमित 16 ओवरों के दो मैचों में सूर्यगढ़ा व भवानीपुर की टीमों ने क्रमषः बाहाचैकी व खंडपर की टीमों को हराकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में जगह बना ली है। सूर्यगढ़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाये जिसमें गोपाल के सर्वाधिक 40 रन शामिल है।बाहाचैकी की टीम महज 132 रन बना सकी। गोपाल को मैन आॅफ द मैच का अवार्ड मिला। दूसरी ओर भवानीपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.3 ओवरों में 100 रन बनाये। जिसमें जीतेन्द्र के 30 रन शामिल है।जबाव में खंडपर की टीम 13 वें ओवर में 97 रनों पर सिमट गयी।

बिना प्रचार के शिविर  को लेकर हंगामा
सूर्यगढ़ाः
बिना पूर्व सूचना व बिना प्रचार-प्रसार के प्रख्ंाड के अलीनगर पंचायत के पोखरामा गांव में आयोजित ग्राम विकास षिविर को लेकर ग्रामीणों नें जमकर विरोध किया है। सूर्यगढ़ा मंडल भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनंत सिंह ने अंचल कार्यालय में अपना विरोध प्रकट किया। अंचल निरीक्षक ध्रुव कुमार ने फिर से षिविर लगाने की बात कही। श्री सिंह के अनुसार प्रचार-प्रसार के अभाव में दाखिल-खारिज के महज 10 मामलों का निबटारा हो सका जबकि दर्जनों लोग लाभ से वंचित रह गये।
सुरक्षा की गुहार
 सूर्यगढ़ाः प्रख्ंाड के श्रीकिसुन पंचायत के नरोतमपुर गांव में विष्णुदेव पंडित के ढ़ाई डिस्मील वासगीत पर्चा द्वारा हासिल जमीन पर ग्रामीण स्थानीय हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सिंह द्वारा जबरन कब्जा करने को लेकर हमेषा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी जाती है। इस संबंध में विष्णुदेव पंडित की पत्नी जानकी देवी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में फरियाद कर चुकी है। बावजूद इसके पीड़िता की उक्त जमीन पर दखल-कब्जा करने का प्रयास जारी है। पीड़िता ने इस संबंध में बुधवार को स्थानीय बीडीओ को एक आवेदन देकर अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
लखीसराय 16 फरवरी 2012
ट्रक -जीप की टक्कर में 12 यात्री जख्मी,एक शिक्षिका  की मौत
बिलखते परिजन
लखीसरायः गुरूवार को लखीसराय- जमुई मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने यात्रियो से भरी जीप को टक्कर मार दी। जिससे यात्रियो से लदी जीप गडडे मे जा गिर गई। जीप पर सवार लगभग पच्चीस यात्रियो मे से एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से धायल हो गये। जिसमे तीन की हालत नाजुक बनी है। नगर थाना क्षेत्र के खैरी गांव के समीप हुई इस घटना में जीप पर सवार एक षिक्षिका शषिकला कुमारी समेत दो यात्रियो की हालत काफी नाजुक बनी है। जबकि अन्य नौ लोगों को गंभीर चोंटें आई है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय सदर अस्पताल में बेहतर उपचार हेतू भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने 11 लेागों को बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।रेफर किये गये एक षिक्षिका शषिकला कुमारी की पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। षिक्षिका स्थानीय पचना रोड किउल बस्ती की रहने वाली थी। घटना स्थल पर अनुमंडलाधिकारी विनय कुमार राय ने पहुॅचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान नगर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक सुदामा पांडेय पुलिस जवानों के साथ उपस्थित थे।
चोरी की घटना में वृद्धि
शहर के कवैया ओपी क्षेत्र के दालपट्टी मुहल्ले में चोरी की घटना से व्यवसायी एवं आम लोग परेशान है।विगत दो दिनो के अंदर चोरो ने आतंक मचाते हुए आधा दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अज्ञात चोरो ने मुहल्ले के भगवान साव के गोला,माहो साव के अण्डा दुकान एवं इन्द्रदेव कुमार के चावल मील का ताला तोड़कर मोबाइल नगदी आदि हजारो की सम्पति की चोरी कर ली है।इसके अलावे प्रकाश कुमार के गाड़ी का चोरो ने बैट्री चुरा लिया है।चोरी के घटना के शिकार प्रकाश कुमार ने बताया की चोरो के बढ़े आतंक से लोगो की नीदं हराम हो गयी है।विगत दो निदो से चोरो का आतंक बढ़ गया है।

परामर्श दात्री समिती की बैठक में वार्षिक साख योजना की समीक्षा
बैठक करते जिला पदाधिकारी एवं अन्य
कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए के सभागार में गुरूवार को जिला स्तरीय समीक्षा एवं परामर्श दात्री समिति की एक बैठक आयोजित की गई।डीएम ह्रदय नारायन झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिसंबर 2011 तक के बैंक के वार्षिक साख योजना की उपलब्धियों एवं लक्ष्यों की समीक्षा की गई।समीक्षा के दौरान बताया गया की वार्षिक साख योजना में बैंको ने दिसंबर तक के निर्धारित लक्ष्य 70 प्रतिशत के विरूद्व 52.15 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है।केसीसी में 57 प्रतिशत,बिगबिश में 37 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।डेयरी एवं पीएमइजीपी में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नही किये जाने पर बैंको को इसमें सुधार लाने का निदेर्श दिया गया है।बैठक में बताया गया है की गत दिनो बैंको के द्वारा आयोंजित की गई ऋण वितरण शिविर में अच्छी उपलब्धिया अर्जित की गई है।ऋण वितरण कार्य से अलग रहे युनियन बैंक एवं युको बैंक को अपने कार्यो में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।बैंको को पशुपालन,बकरी पालन,गौ पालन को बढ़ावा देने के लिये ऋण वितरण किये जाने का निर्देश दिया गया है।बैठक में डीडीसी सुरेश चैधरी,अग्रणी बैंक के प्रबंधक संजीव कुमार गुप्ता के अलावे विभिन्न बैंको के प्रबंधक एवं जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पेंशनरो ने मेडिकल राशि बढ़ाने की मांग को ले दिया धरना
प्रगतिषील पेंशनर समाज की स्थानीय शाखा के द्वारा गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। बिहार सरकार द्वारा पेंशनरों कों मेडिकल खर्च के लिए दिये जाने वाले एक सौ रूपया बंद किये जाने के विरोध में पेंशनरों ने धरना कार्यक्रम के बाद डीएम को एक ज्ञापन देकर मेडिकल की राशि 200 रूप्ये करने की मांग की। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामसेवक सिंह ने किया। डीएम को दिये  ज्ञापन में पेंशनरो ने कहा की बिहार सरकार पेंशनरो के साथ दमनात्मक कार्यवायी कर रही है। एक सौ रूप्ये मिलने वाले मेडिकल राशि को बंद कर दिया गया है।इस पर जिलाधिकारी हृदयनारायण झा से सहानुभुति पुर्वक विचार करने का अनुरोध किया गया है। धरना कार्यक्रम में पेंशनर समाज के सुग्रीव केवट,रामजी तांती,बच्चू सिंह, मुन्शी प्रसाद,सुखदेव सिंह,रामनंदन सिंह,रामसागर सिंह,उदित नारायण सिंह,कुशेश्वर प्रसाद मेहता, सुखदेव मोदी ब्रहमदेव दास आदि उपस्थित थे।
विधार्थी परिषद ने किया प्राचार्य का पुतला दहन
पुतला दहन करते अभाविप कार्यकर्ता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरूवार को स्थानीय केएसएस  कालेज में व्याप्त समस्याओ के विरोध में कालेज के प्राचार्य का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप के नगर मंत्री सतीष कुमार ने किया। पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूथ अगेंस्ट करप्शन के जिला संयोजक सह परिषद के नेता चन्द्रशेखर मिश्रा ने कहा कि काॅलेज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर 13 सुंत्री मांग पत्र प्राचार्य को दिया गया था।प्रतिकुलपति की मौजूदगी में प्राचार्य को दिये गये ज्ञापन पर प्रतिकुलपति ने  प्राचार्य द्वारा निदान किये जाने की बात कही थी। लंकिन अब तक समस्या का निदान प्राचार्य द्वारा नहीं किया जा सका है। श्री मिश्रा ने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो परिषद पुतला दहन कार्यक्रम के बाद कालेज में अनशन करने को बाध्य होगा। पुतला दहन कार्यक्रम में अभाविप के जिला संयोजक रत्नेशवर पांडेय, टुनटुन,नरेश,विकास पंाडेय,नगर सहमंत्री श्रीराम कुमार, शंभू ज्ञानी, कुंदन निलेष, सुजीत,राहुल,,संजीव समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
मुआवजे की मांग को लेकर चालको ने किया हंगामा बीएससी चंड्ढ़ा एंड चड्ढ़ा कंपनी में कार्यरत डम्फर चालक प्रकाश राय की बुधवार विधुत स्पर्शाधात से हुई  मौत की घटना से आ्रकेाशित कार्यरत सभी चालकों ने गुरूवार को कंपनी के बहादुरपूर स्थित गांवएनएच80 के समीप कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामा कर कंपनी के चालक मृतक चालक के परिजनो को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। मृतक के पिता अवध नारायण राय,भाई जयप्रकाष राय आदि ने बताया कि मृतक चालको के दो बच्चों में दो वर्ष के नंदनी एवं तीन माह की रागिनी है। मौत से दोनों बच्चे अनाथ हो गये है। परिजनों ने कंपनी को उचित मुआवजा देने की बात कही। इधर कंपनी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर एस बी सिंह, प्रवंधक मेजर जी एस भुल्ला ने कहा कि कंपनी के द्वारा मृतक के परिजनो को हर संभव मदद दी जा रही है।
सेविकाओं को मिला पल्स पोलियों का प्रषिक्षण
प्रषिक्षण लेती सेविका
लखीसरायः गुरूवार को सदर ब्लाक  मुख्यालय स्थित जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में सदर प्रख्ंाड क्षेत्र में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पल्स पोलियों उन्मूलन अभियान को सफल बनाने को लेकर एक दिवसीय प्रषिक्षण दिया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किसलय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रषिक्षण के दौरान प्रषिक्षक के रूप में यूनिसेफ के काॅडिनेटर मो. मुष्ताक आजम उपस्थित थे। प्रषिक्षक मो. आजम ने सेविकाओं को पल्स पोलियों उन्मूलन अभियान के दौरान सभी बच्चों को दो बूंद दवा पिलाने का निर्देष देते हुए कार्यक्रम के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके अलावे प्रषिक्षण के दौरान सदर प्रख्ंाड की सभी 208 सेविकाओं के बीच अभियान में प्रयोग किये जाने वाले चार्ट-पोस्टर का वितरण किया गया। इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका इन्दू कुमारी समेत सभी नौ पर्यवेक्षिका तथा आंगनबाड़ी सेविका मालती,कविता,रेखा,गुरमीत कौर समेत सभी उपस्थित थी।
जनता दरवार में 36 मामलो का निष्पादन कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम के कार्यालय कक्ष में गुरूवार को जनता दरवार का आयोजन किया गया। एडीएम मो हासीम उदीन के द्वारा आयोजित जनता दरबार में विभिन्न मालों से संबंधित कुल 36 आवेदन प्राप्त हुये। जिस पर कारवाई हेतू संबंधित विभाग को भेज दिया गया। जनता दरबार में  सामुदायिक भवन निर्माण के लिए घोघी निवासी सुनील कुमार ने आवेदन दिया। कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए बेलौरी ग्राम निवासी मो. जमालुद्धीन से एडीएम से गुहार लगाई। जनता दरबार में डीपीआरओ प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे।सेविकाओं को मिला पल्स पोलियों का प्रषिक्षण
लखीसरायः गुरूवार को सदर प्रख्ंाड मुख्यालय स्थित जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में सदर प्रख्ंाड क्षेत्र में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पल्स पोलियों उन्मूलन अभियान को सफल बनाने को लेकर एक दिवसीय प्रषिक्षण दिया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किसलय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रषिक्षण के दौरान प्रषिक्षक के रूप में यूनिसेफ के काॅडिनेटर मो. मुष्ताक आजम उपस्थित थे। प्रषिक्षक मो. आजम ने सेविकाओं को पल्स पोलियों उन्मूलन अभियान के दौरान सभी बच्चों को दो बूंद दवा पिलाने का निर्देष देते हुए कार्यक्रम के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके अलावे प्रषिक्षण के दौरान सदर प्रख्ंाड की सभी 208 सेविकाओं के बीच अभियान में प्रयोग किये जाने वाले चार्ट-पोस्टर का वितरण किया गया। इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका इन्दू कुमारी समेत सभी नौ पर्यवेक्षिका तथा आंगनबाड़ी सेविका मालती,कविता,रेखा,गुरमीत कौर समेत सभी उपस्थित थी।
ईपिक कार्ड में वार्ड पार्षदों का टोटा,
निकाय चुनाव में ईपिक के उपयोग की चल रही तैयारी
नगर निकाय के चुनाव की धमक के साथ वार्ड पार्षद भी इसकी तैयारी में भिड़ गये है। चुनाव में अपने पक्ष में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी के लिए इनकी तैयारी चल रही है। प्रारंभिक दौर में चुनावी तैयारियों के तहत अपने समर्थक मतदाताओं के प़क्ष में पहचान पत्र बनाया जा रहा है। इसके तहत फर्जी तरीके से ईपिक कार्ड बनाने की तैयारी भी चल रही है। वार्ड पार्षद एवं चुनाव लड़ने की तैयारी में भिड़े अभ्यर्थी ईपिक कार्ड बनाकर फिलहाल अपनी जेंब में रख रहे है। ताकि चुनाव के समय इसका उपयोग कर सके। चुनाव कार्यालय एवं नगर निकायों में कार्ड बनाने की मची होड़ इसका प्रमाण दे रहा है। जानकारी के अनुसार बड़े पैमानें पर अपने-अपने क्षेत्र के अभ्यर्थी चुनावी तैयारियों के तहत कार्ड बनाने में लगे हुये है। अभ्यर्थियों की यह तैयारी किस हद तक सफल हो पाती है,यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। लेकिन फिलहाल इस पर अधिकारियों द्वारा लगाम लगाने की आवश्यकता है। अपर निर्वाचन पदाधिकारी एलेन अरविंद डीन ने बताया कि फर्जी ढ़ंग से ईपिक कार्ड बनाने पर पूरी तरह रोक है। पूरी साक्ष्य एवं जांच के बाद ही मतदाताओं का ईपिक कार्ड बनाया जाता है। कार्ड बनने के बाद मतदाताओं को ही कार्ड दिया जाता है। इस प्रकार की कोई गड़बड़ी की संभावना नहीं है

लखीसरायः15 फरवरी 2012
अवैध आरा मिल के खिलाफ वन विभाग की छापेमारी
जिले में चल रहे अवैध आरा मिल एवं अन्य अवैध कार्यो के विरूद्व वन विभाग ने छापेमारी अभियान प्रारंभ कर दी है। इसके तहत विभाग ने अभी तक नौ मामलो के विरूद्व करवायी की है। बुधवार को वन विभाग के रेंजर एम के दिवाकर के नेतृत्व में बड़हिया प्रखंड के खुटहा एवं शहर के कवैया रोड में छापेमारी अभियान चलाया गया।छापेमारी अभियान में खुटहा गांव से एक अवैध आरा मिल तथा कवैया रोड से दो अवैध लकड़ी का चैकोर बरामद किया गया है।विभाग के द्वारा इस अवैध कार्य से जुडे़ लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है।रेंजर श्री दिवाकर ने बताया कि खुटहा गांव में शंकर सिह के द्वारा अवैध रूप से आरा मिल चलाया जा रहा था। आरा मिल को जव्त कर लिया गया है। आरा मिल संचालक के विरूद्व मामला दर्ज कराया जा रहा है।इसके अलावे कवैया रोड में छापेमारी कर दो लकडी का सिल्ली वरामद किया गया है। रेजर श्री दिवाकर ने वताया कि विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में अव तक नौ लोगो के विरूद्व कारवाइ की गई है। इसके तहत एक वाहन पर लदे लकडी के सिल्ली के साथ चालक को गिरफतार किया गया।इसके अलावे चार गिट्टी लदे ट्रैक्टर को जव्त किया गया है।
डीएम ने किया धान क्रय स्थलो का निरीक्षण
जिले में धान खरीद के चल रहे धीमे कार्यो की शिकायतो पर डीएम हृदय नारायण झा ने बुधवार को विभिन्न धान क्रय स्थलों का निरिक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान एसडीओ विनय कुमार राय एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी विधा राम भी शामिल थे।अधिकारीयों ने बाजार समिति स्थित एसएफसी एवं एफसीआई गोदामो का निरीक्षण करने के अलावे हलसी एवं रामगढ़ चैक प्रखंड स्थित धान क्रय केंद्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया की धान गोदामो के अलावे बाहर पड़े हुए है।आपूर्ति पदाधिकारी विधा राम ने बताया कि एफसीआई के द्वारा चावल नही लिए जाने के कारण मिलर धीमी गति से कार्य कर रहे है।इसके कारण धान गोदामो में पड़ा हुआ है। 
मानवाधिकार के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यो की सराहना
मनवाधिकार के प्रति शहर में कार्यशाला एवं गोष्ठी का आयोजन कर जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है।जिला मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के महासचिव नेपाल झा ने प्रशासन के द्वारा आयोजित किए जा रहे इन कार्यक्रमो की सराहना करते हुए जिला प्रशासन को बधाई दी है।महासचिव श्री झा ने बताया कि के.एस.एस.काॅलेज में मानवाधिकार की रक्षा को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया।जो मानवाधिकार के प्रति लोगो को जागरूक करने की एक अच्छी पहल है।इसके अलावें जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा बाल संरक्षण पर आयोजित कार्यशाला से जिले में बाल अपराध जैसे मानवाधिकार के हनन की धटना पर रोक लगेगी।उन्होने कॅालेज एवं पुलिस प्रशासन के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिले में मानवाधिकार की रक्षा के लिए बराबर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए।
अस्पताल का हाल बेहाल,डेªस में नही दिखती नर्से,पानी की भी है कमी
स्थानीय सदर अस्पताल का हाल बेहाल है।पानी के लिए मरीज एवं परिजन परेशान है।तो शौचालयों में भी साफ सफाई नही रहने के कारण गंदगी पसरा हुआ है।अस्पताल में अनुशासनिक व्यवस्था भी चरमरा गई है।डेªस कोड लागू होने के बावजूद नर्से डेªस में नजर नही आती है।बुधवार को अस्पताल के उपाधीक्षक अस्पताल की इस व्यवस्था से खिन्न नजर आयें।नर्सो को जहां डेªस के लिए फटकार लगाते दिखे तो पानी की व्यवस्था के लिए उस्पताल परिसर में दो चापाकल लगाने के लिए सिविल सर्जन से मांग की।जानकारी के अनुसार सौ शैथ्या वाले सदर अस्पताल में मरीजों के पेयजल के लिए मोटर एवं टंकी लगाये गए।लेकिन नियमित रूप से चालू नही किए जाने के कारण पूरे दिन पानी की कमी रहती है।अस्पताल के कर्मचारीयों ने बताया कि सुबह में पानी भरने के बाद मोटर नही चलाया जाता है।इसके कारण दोपहर से ही पानी की कमी हो  जाती है।स्वास्थ विभाग के उपनिदेशक ने अस्पताल में निरिक्षण के दौरान बिना डेªस में नर्सो को रहने पर फटकार लगाते हुए डेªस कोड लागू किया था।इसके तहत बिना डेªस में नर्सो को पाये जाने पर दंड की प्रक्रिया भी लागू किया था।इसके बावजूद नर्स द्वारा डेªस कोड का पालन नही किया जा रहा है।अस्पताल उपाधीक्षक डा.शशि कुमार चैधरी ने बताया कि अस्पताल में पेयजल के लिए दो चापाकल लगाये जायगे।नर्सो को डेªस में आने के लिए सख्त हिदायत दी गई है।इसके बावजूद निदेशो का पालन नही किए जाने पर कारवाई की जायगी।
मौसम की बेरूखी का दिखा नजारा,सुबह कोहरो से ढकी रही शहर
बुधवार की सुबह मौसम की बेरूखी का नजारा देखा गया।ठंड छटने के बाद दिन गरमाया लेकिन आज सुबह शहर पूरी तरह कोहरे से ढका रहा।कोहरे का कहर आठ बजे तक जारी रहा।इसके कारण ठंड बढ़ गई तो सड़को पर वाहनो की रफ्तार धीमी पड़ गई।सुबह दस बजे के बाद मौसम पूरी तरह साफ हो पाया। मौसम के इस नजारे से लोग अचंभित थे।कोहरा का कहर मंगलवार की देर रात से जारी हुआ।सुबह में कोहरा इतना धना था कि सड़को पर वाहन जहां तहां रूक रही मौसम साफ होने के बाद वाहनों का परिचालन प्रारंभ हुआ।
ट्रेनें चल रही लेट,यात्री कर रहे हंगामा
पटना में चल रहे इंटरलाॅकिंग के कार्य को लेकर विगत एक सप्ताह से ट्रेनों के अनियमित परिचालन से रेल यात्री हलकान है। कई ट्रेनें रद्ध होने तथा कई के मार्ग परिवर्तित कर चलाने के कारण यात्री स्टेशनों पर घंटों ट्रेन की प्रतीक्षा में बिता रहे है। तो कई ट्रेनों के हालात को देखते हुए स्टेशन से वापस घर लौट जा रहे है। जानकारी के अनुसार पटना स्टेशन पर 13 फरवरी तक इंटरलाॅकिंग के कारण गाड़ियों का परिचालन दूसरे मार्ग से किया जा रहा था। 13 फरवरी के बाद नियमित रूप से ट्रेनों के परिचालन की संभावना देखी जा रही थी। लेकिन इस बीच इंटरलाॅकिंग फेल हो जाने के कारण पुनः 16 फरवरी तक ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया गया है। इसके कारण ट्रेन भी घंटों विलंब से चल रही है। ट्रेनों के अनियमित परिचालन के कारण आक्रोशित रेल यात्रियो ंद्वारा स्टेशनों पर हंगामा भी किया जा रहा है। मंगलवार की रात किउल स्टेशन पर दर्जनों यात्रियों नें हंगामा किया। इंटरलाॅकिंग के कारण स्थानीय रेल प्रशासन भी पंगू बना हुआ है। जानकारी के अनुसार किउल एवं लखीसराय रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें अकालतख्त,पंजाब मेल,विभूति एक्सप्रेस,हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस,लाल किला एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर भाया गया होकर चलाया जा रहा है। इसके अलावे दानापुर साहेबगंज इंटरसीटी एक्सप्रेस एवं दानापुर भागलपुर इंटरसीटी एक्सप्रेस को रद्ध कर दिया गया है। इन ट्रेनों के अलावे विलंब से इस मार्ग होकर चल रही ट्रेनों में जनता एक्सप्रेस 16 घंटा,तूफान 14 घंटा,विक्रमशीला एक्सप्रेस दो घंटा,पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस 10 घंटा विलंब से चल रही है। किउल स्टेशन के प्रबंधक एम के ठाकुर ने बताया कि इंटरलाॅकिंग के कारण ट्रेनों की यह स्थिति है। 16 फरवरी के बाद इसमें सुधार आ जायेगा और ट्रेनें पूर्ववत नियमित रूप से चलेगी।
लेखा प्रशिक्षण संपन्न
शहर के महिला विद्या मंदिर मध्य विद्यालय में मंगलवार से प्रारंभ दो दिवसीय विद्यालय प्रधानों का लेखा प्रशिक्षण कार्य बुधवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में बड़हिया,पिपरिया,रामगढ़ चैक एवं हलसी शिक्षांचल के प्रधान शिक्षकों को लेखा का संधारण करने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सर्व शिक्षा अभियान में लेखा पदाधिकारी जालंधर कुमार रावत की देखरेख में संपन्न प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में राजकुमार चोपड़ा एवं राजीव रंजन उपस्थित थे। प्रशिक्षक द्वारा शिक्षकों को वितीय वर्ष 2010-11 में विद्यालय विकास,मुख्यमंत्री बालिका पोशाक,भवन निर्माण,चाहरदीवारी निर्माण, षौचालय, चापाकल, टीएलएम,टीएलई तथा मरम्मति कार्यों के अलावे विभिन्न योजना मद में आय एवं व्यय का लेखा संधारण करने को लेकर विस्तार से जानकारी दी गईं। कार्यशाला में 200 प्रधान शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
अंकेक्षण कार्य 21 फरवरी से
जिले के सभी संसाधन केन्द्रों तथा विद्यालय शिक्षा समितियों का अंकेक्षण का कार्य आगामी 21 फरवरी से किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए सर्व शिक्षा अभियान के लेखा पदाधिकारी जालंधर कुमार रावत ने बताया कि 21,22 एवं 23 फरवरी को लखीसराय, 24,25 एवं 27 फरवरी को सूर्यगढ़ा, 28 एवं 29 फरवरी को कजरा, 1 एवं 2 मार्च को हलसी, 3 एवं 5 मार्च को रामगढ़ चैक, 12 एवं 13 मार्च को बड़हिया तथा 14 एवं 15 मार्च  और 16 एवं 17 मार्च को चानन को पिपरिया शिक्षांचल के विद्यालयों का अंकेक्षण किया जायगा
रिपोर्टर : संजीव कुमार ,राकेश कुमार सिन्हा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें