हमें संपर्क करें -Email-newslkr.com@gmail.com or +919431468061
LAKHISARAI BREAKING NEWS .
.
LAKHISARAI ADVERTISEMENT@ सूचना@विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9431468061 -- .
.

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012

लखीसराय में शिक्षा का स्तर कैसा है ये अगर आप इस जिले से ताल्लुक रखते हैं तो आप से छुपा नहीं होगा..नितीश सरकारमें मानदेय पर बहाल शिक्षक की योग्यता पर भी सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए ....किउन की शिक्षा की बेहतरी के लिए कहा जाता है की घर से शुरुआत जरुरी है ...अब सवाल है की अगर माता श्री कम भी पढ़ी लिखी है तो कम से कम बच्चों को बैठने उठने बोलने बतियाने के लिए और अक्षर ज्ञान तो करवा ही सकती है...इस लिए मास्टर साहेब के योग्यता पर सवाल नहीं उठाना चाहिए ...लेकिन अगर मास्टर साहेब स्कूल ही नहीं आयेंगे तो बोलिए की अपना जिला का नौनिहाल सब कैसे अक्षर ज्ञान सीखेगा.......   सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रामजी प्रसाद ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो वहां की दुखद स्थिति सामने आई। सरकार शिक्षा एवं विद्यालय की स्थिति में सुधार एवं बच्चों के ठहराव के लिए कई कार्यक्रम चला रही है लेकिन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक ही इसे मूर्त रूप देने में सबसे बाधक बन रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण में तीन विद्यालयों के एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने सोमवार को दिन के 10:10 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरिया दियारा का निरीक्षण किया तो विद्यालय के सात में से पांच शिक्षक रंजन कुमार, विभा कुमारी, करूणा कुमारी, महेन्द्र कुमार एवं शंभू कुमार अनुपस्थित पाए गए। जबकि प्राथमिक विद्यालय मुड़वड़िया में दिन के 10:35 मिनट पर तीन में से मात्र एक शिक्षक ही उपस्थित थे। वहीं दिन के 10:48 मिनट पर मध्य विद्यालय रेहुआ में पांच शिक्षकों नीलम कुमारी, रंजू कुमारी, सुनील कुमार, वीरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सुनैना देवी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन बंद करते हुए पत्र निर्गत के तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रसाद ने कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक होने के बाद ही उक्त सभी शिक्षकों का वेतन निर्गत किया जा सकेगा। अब आप ही बोलिए इनको क्या कहा जाये........


1 टिप्पणी:

  1. jub tak logo ko scence of responsibility nahi aayegi..tub tak aisa hi chalta rehega.. logon ya adhakarion koapne katatbyoin ka nirbhan kerna chaiyea.
    Aise hi bihar ki shiksha niti hi kharab hai...teacher ko kabhi election, kabhi pashuganna to kabhi kisi aur kam main laga dia jata hai...

    जवाब देंहटाएं