हमें संपर्क करें -Email-newslkr.com@gmail.com or +919431468061
LAKHISARAI BREAKING NEWS .
.
LAKHISARAI ADVERTISEMENT@ सूचना@विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9431468061 -- .
.

रविवार, 19 फ़रवरी 2012

गन्दगी  देख बिफरे डीएम,कहा जल्द हो व्यवस्था सुधार
पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी
लखीसरायः19 फरबरी  कस्तूरबा महिला विकास संस्थान की देखरेख में स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में संचालित हो रहे पोषण पुनर्वास केन्द्र का औचक निरिक्षण डीएम हृदयनारायण झा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम श्री झा ने चिकित्सक डा. मेजर चन्द्रमोहन के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए बच्चों का समुचित देखभाल करने का निर्देष दिया। साथ ही साथ केन्द्र परिसर में फैली गंदगी को लेकर सफाई कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। ज्ञात हो कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों का समुचित ईलाज हो,इसके लिए बच्चों की देखरेख के लिए एएनएम एवं देखभाल कर्मी के साथ चिकित्सक की नियुक्ति की गई है। एक माह तक जिले के विभिन्न जगहों के 20 बच्चों को केन्द्र में रहने-खाने के साथ बेहतर उपचार हेतू व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डा. सकलदीप चैधरी,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अषोक कुमार भारती,अस्पताल उपाधीक्षक डा. शषि कुमार चैधरी,डीपीएम मो. खालिद हुसैन,केन्द्र की एएनएम प्रियंका भारती,फीडिंग डिमांस्ट्रेटर रेणू कुमारी आदि उपस्थित थे।
लखीसराय जिले की अखबारी ख़बरों को पढने  लिए कृपया
"लखीसराय समाचार"       पेज पर जाएँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें